Oyo Rules Updates: Oyo से जुड़ी घटनाओं की खबरें आज कल कुछ अधिक ही हो गई है। और इसी पर ध्यान देते हुए सरकार ने Oyo से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव भी किए हैं। और इसी का ध्यान रखते हुए Oyo ने अपने होटल में बुकिंग से जुड़े कुछ नए आदेश लाए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर Oyo ने सरकार के आदेश पर अपने नियमों में क्या नए बदलाव लाए हैं।
ऐसे चुनें Oyo होटल
आज कल OYO में कैमरा होने की कड़ी घटना सामने आ रही है। तो किसी भी OYO होटल को बुक करते समय ऑनलाइन एप में “ओयो वेलकम कपल्स” फिल्टर का चुनाव करें। और इसके साथ रिलेशनशिप मोड भी ऑन कर लें। इस तरह आप अपने लिए एक सुरक्षित होटल चुन सकते हैं। और पूरी तरह से अपनी आजादी में बिना किसी के डर के स्वतंत्र रह सकते हैं।
कंप्लेंट कैसे करें
और अगर इतना करने के बाद भी आपको कोई दिक्कत आ रही है तो इसके लिए भी एक समाधान है। जहां आप हेल्पलाइन 9313931393 पर कॉल करें या फिर help.oyorooms.com पर मेल करदें। और आपकी समस्या कुछ ही समय में कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत हल कर दी जाएगी।
क्या है कानून
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जोड़ों के लिए OYO होटल में रुकना बिलकुल भी गैरकानूनी नहीं है। ओर अगर आपको कोई इस हक से रोकता है तो आप कानूनी रास्ता भी चुन सकते हैं। भारतीय न्यायव्यवस्था के अनुच्छेद 21 के अनुसार किसी को भी उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा। और इसी कारण से कोई भी आपकी आजादी आपसे नहीं ले सकता।
सरकार ने दिए आदेश
और आपकी गर्लफ्रेंड को भी oyo में ले जाना पूरी तरह से कानून के अंदर आता है। और अगर आप दोनों बालिग है और अगर आप दोनो की सहमति है तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं। आपको कोई भी कानूनी रूप से आपके इस अधिकार से आपको दूर रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।