जापान में चलेगी वंदे भारत: वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का इन दिनों देश में खुब बोलबाला चल रहा है। और इस ट्रेन की खूबियों के बारे में देश के साथ ही साथ विदेशों में भी बहुत बात हो रही है। और हाल ही में देश के रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि जल्द ही इस ट्रेन को विदेशों में भी निर्यात किया जाने वाला है। और इस ट्रेन के निर्यात में फिलहाल जापान थोड़ी दिलचस्पी दिखा रहा है। और वो इस ट्रेन को अपने देश में बुलेट ट्रेन की तर्ज पर चलाना चाह रहे हैं।
एक्सपोर्ट करने की हो रही तैयारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आने वाले कुछ वक्त में भारत देश वंदे भारत ट्रेन को दूसरे देशों में निर्यात करने के काबिल आसानी से हो जाएगा। अभी फिलहाल भारत में कुल मिला कर के ऐसी 82 ट्रेन मौजूद हैं। और फिलहाल इन ट्रेन को और भी बेहतर बनाए जाने पर काम किया जा रहा है। ताकि इन ट्रेन को और तेजी से चलाया जा सके। ताकि इनकी कार्य क्षमता और भी बेहतर हो सके। फिलहाल निर्यात के साथ ही साथ इन कुछ चीजों पर भी कुल मिला कर के कार्य किया जा रहा है।
प्रगति पर है कार्य
फिलहाल देश में वंदे भारत ट्रेन को और अधिक संख्या में बढ़ाने की ओर सरकार तेजी से काम कर रही है और तो और सरकार नए ट्रेन ट्रैक भी तेजी से देश भर में बिछा रही है। और इस कार्य में काफी तेजी भी आ गई है। और रेलवे ने इस तरफ कार्य की प्रगति के लिए अपना निवेश बढ़ा दिया है। जो पहले लगभग 15 हजार करोड़ रुपए था उसे अब बढ़ा कर के 25 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक कर दिया गया है। और तो और अब तक 41 हजार किलोमीटर जितने रेल नेटवर्क को बिजली प्रदान की जा चुकी है और उनका विद्युतीकरण किया गया है।