Driving License: साल 2024 के अंतरिम बजट के अनुसार ये घोषणा की गई है, की अब परिवहन विभाग (Transport Department) ने गाड़ीयों के RC और लाइसेंस (License) अब स्मार्ट कार्ड (Smart Card) जारी नही करेंगा. दरअसल आपको 1 अप्रैल 2024 से देश के राज्यों के वाहन चालकों को अब ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-पंजीकरण प्रमाणपत्र डिजी लॉकर और इमेंल के जरिए प्राप्त कराया जाएगा। जिसके बाद गाड़ी चालकों को अब फिजिकल स्मार्ट कार्ड के रुप में रखने की अवश्यकता नही है।
दरअसल परिवहन विभाग जो आरसी और लाइसेंस को डिजी लॉकर और इमेंल के जरिए प्राप्त कराएगा वही मान्य होगा. अगर आप भी गाड़ी चलाते है तो अब आपको भी फिजिकल डोकुमेंट रखने की अवश्यता नही है। बता दें कि पहले आरसी और लाइसेंस के लिए डराईवरों से 200 रुपये का अतिरिक्त पैसा लिया जाता था ताकी चालकों को फिजिकल आरसी और लाइसेंस दिया जाए लोकिन अब परिवहन विभाग ई-ड्राइविंग लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन अब गाड़ी चालको को मेल के माध्यम से देगी जिस कारण अब 200 रुपये का यह शुल्क नही लिया जाएगा।
अब जल्द मिलेगा आरसी (RC) और लाइसेंस (License)
आपको बता दें कि पहले वाहन के रजिस्ट्रेशन से लेकर आरसी और लाइसेंस तक जारी होने और चालकों को फिजिकल तौर पर कार्ड मिलने तक काफी समय लग जाता है। जिस कारण लोगो को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता था लेकीन परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद अब चालको को काफी कम वक्त में आरसी और लाईसेंस दोनो ही मेल के द्वारा गाड़ी चालकों को दे दिया जाएगा।
देखें किस प्रकार की होगी दिक्कत
आपको बता दें कि कई जगहों पर पुलिस प्रशासन और अन्य विभाग के द्वारा इस प्रकार के ई-आरसी और ई- लाइसेंस को वैध नही मानता है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। तो वही कई जगहों पर अब डीजी लॉकर के द्वारा जारी किया गया आरसी और लाइसेंस को पुलिस मान्य देती है। इससे एक फायदा है, की डराईवरों को अब ढेर सारे Document को लेकर चलने की अवश्यता नही है। वो इन सारे दस्तावेज को अपने फोन के डीजी लॉकर ऐप में रख सकते है।