Indian money: आरबीआई आज कर सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें की पिछले महीने ही (reserve bank of India) ने कई बैंको को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल आरबीआई (RBI) ने कई बैंको (Bank) को गलत कार्य और कस्टमर (Customer) के साथ अभद्र व्यहवार के लिए फाईन किया ता वही कई बैंको का लाईसेंस (License) को रद्द कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर तेजी से काफी वॉयरल (Viral) हो रही है।
जिसमें ये दावा किया जा रहा है. की आरबीआई एक बार फिर से 500 रुपये का नोट बंद करने जा रही है। और नए नोट को मार्केट में पेश करने जा रही है। बता दें कि ये भी दावा किया जा रहा है। इस बार जो आरबीआई नोट जारी करेगी उसपर से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की फोटो (Photo) को हटा दिया गया है। अब इनकी जगह 500 रुपये के नोट पर भगवान श्री राम (Shree Ram) की तस्वीर लगाई जाएगी और लाल किले की जगह आयोधया में बन रहा राम मंदीर (Ram Mandir) की तस्वीर लगी होगी।
Someone has misused my creative work to spread misinformation on Twitter. I want to clarify that I do not support or own any of the misinformation they have attributed to my work. It’s important to me that my creativity is not misrepresented in any way. #misinformation… pic.twitter.com/sHEmTlnR0m
— wHatNext 🚩 (@raghunmurthy07) January 17, 2024
क्या आरबीआई जारी कर रहा नया नोट ?
दरअसल इस नए नोट के न्यूज को सोशल मीडिया पर वॉयरल होते ही लोगो में इसे लेकर काफी जिज्ञासा बढ़ गयी और लोगों ने फिर (reserve bank of india) से सवाल करना शुरु कर दिया जिसे लेकर आरबीआई को खुद सामने आना पड़ा और लोगों के पुछे गए सवाल को क्लियर करना पड़ा.
आपको बता दें कि आरबीआई ने साफ कहां की भगवान श्री राम की फोटो वाला नया नोट फर्जी है। बता दें की आरबीआई ने ऐसा कोई भी घोषणा नही किया है। दरअसल बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने भी इसे खारीज कर दिया है। उन्होंने कहा की आरबीआई ऐसा कोई नोट नही जारी करने वाला है। यह एक फेक न्यूज है।