Mukesh Ambani Antilia: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक और देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास दुनिया का दुसरा सबसे महंगा घर है। बता दें कि मुकेश अंबानी के पास मुंबई (Mumbai) में स्थित एक 27 मंजिला घर है, जिसका नाम एंटीलिया (Antilia) रखा है आपको बता दें की मुकेश अंबानी के इस घर में ऐसो आराम की हर सुविधा उपलब्ध है। अंबानी के इस बंगले में 9 हाई स्पीड लिफ्ट (high speed elevator) लगी हुई है. इस बंगले में आपको मल्टी स्टोरी गैराज देखने को मिलेंगे जिसमें लगभग 168 गाड़ियां पार्क रहती है। इस घर का टॉप फ्लोर पर तीन हेलीपैड मौजूद है, इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के इस घर एंटीलिया में आपको थियेटर, मंदिर, स्पा और कई टेरिस गार्डन भी मौजूद है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी इस 27 मंजिला मकान में से सिर्फ टॉप फ्लोर पर ही रहते हैं।
जानें अंबानी परिवार के बारें में
आपको बता दे मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में स्थित एंटीलिया बंगलो में रहते हैं। दरअसल अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी अपनी बेटे बहु आकाश और श्लोका, छोटे-बटे अनंत और मां कोकिलाबेन के साथ रहते हैं। बता दें कि यह बंगला 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस घर की रेलिंग की लंबाई इतनी दुगुनी है कि इसकी वजह से यह इमारत 27 मंजिला की जगह देखने में 40 मंजिला ऊंचा लगता है
अंबानी का पूरा परिवार टॉप फ्लोर पर क्यों रहता है?
बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यें दावा किया गया है, की नीता अंबानी चाहती थीं कि सारे कमरे में सूर्य की रोशनी प्राप्त मात्रा में आती रहे इसके लिए उन्होंने इस घर के टॉप फ्लोर पर रहने का फैसला किया इसके बाद से मुकेश अंबानी सह-परिवार एंटीलिया के टॉप फ्लोर पर रहते हैं. यहां पर परिवार के रहने के लिए क्वार्टर बनाए गए हैं