मुकेश अंबानी ने राम मंदिर के लिए खोला अपना खजाना, दान किया इतने करोड़ रूपये

Follow Us

Mukesh Ambani donated in Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ और उसमें बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए और उनके साथ ही साथ हमारे देश के कई और बड़े और प्रख्यात लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें से एक मुकेश अंबानी जी भी थे। प्राण प्रतिष्ठा में वो अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे।

Mukesh Ambani donated in Ram Mandir
Mukesh Ambani donated in Ram Mandir

कौन कौन हुआ शामिल

जहां उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका, अनंत अंबानी अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल भी आए हुए थे। हालांकि मुकेश अंबानी जी को मंदिर के भीतर जाने की आज्ञा नहीं थी और यही कारण था कि उन्होंने पूरा कार्यक्रम अपने फोन पर ही लाइव प्रसारण की मदद से देखा।

कितना दिया दान

और अंबानी जी ने अपने और अपने पूरे परिवार ओर से राम मंदिर को पूरे 2.51 करोड़ का दान दिया। उन्होंने अपनी ओर से एक बयान भी दिया और अपने दिए हुए बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रूपए दान में दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरे भारतवर्ष के लिए एक बहुत बडा और एहम दिन है। और आज के दिन अयोध्या में राम लला का आना दिवाली की  तरह है। और नीता अंबानी ने भी इस दिन को एक एतोहासिक दिन बताया।

जगमगा रहा एंटीलिया

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन मुकेश अंबानी जी का घर एंटीलिया राम मंदिर की थीम में जगमगा रहा था। और उनका पूरा का पूरा एंटीलिया भगवा रंग में ही समा गया था। जगह जगह पर होलोग्राम की मदद से जय श्री राम लिखा गया था और उसी प्रकार दिए भी मौजूद थे। और रिलायंस में भी एक दिन की छुट्टी इस अवसर पर दे दी गई थी। और उसके साठ ही साथ रिलायंस ने कई जगह पर इस अवसर पर कई कार्यक्रम किए और कई सारी नई स्कीम भी शुरू की।