A4 पेपर से भी पतला है ये सोलर सेल, चीनी वैज्ञानिकों ने किया कमाल; खुबी जान चौंक जाएंगे आप

Follow Us

Solar Cell:  आज के जमाने में टेक्नोलॉजी (Technology) के सेक्टर (Sector) कई तरह की नई नई खोज की जा रही है। बात चाहे किसी स्मार्टफोन (Smart phone) की हो या फिर किसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी की देश और दुनिया में हर दिन कई तरह के खोज किए जा रहे है। आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी  के सेक्टर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल देश और दुनिया के रिसर्चर्स (Researchers) फिलहाल पावर सोर्स (power source) पर काम कर रहे है। बता दें कि MIT के रिसर्चर्स नें एक अल्ट्रा थीन पेपर सोलर सेल (Solar Cell) को तैयार किया है।

आपको बता दें की इस अल्ट्रा थीन पेपर सोलर सेल को आप किसी भी सतह का इस्तेमाल करके पावर सोर्स में बदल सकते है। दरअसल इस नई टेक्नोलॉजी से आप किसी टेन्ट को भी एक सोलर पावर सेल में बदला जा सकता है। बता दें कि एमआईटी ने जिस सोलर सेल को बनाया है वो मनुष्य से बाल से पतला है। दरअसल इस सोलर सेल को आप किसी कपड़े से भी जोड़ सकते है। लेकीन इसे एक फिक्स्ड सरफेस पर आसानी से जोड़ा और उपयोग किया जा सकता है।

solar cell

जानें कैसे रिसर्चर्स (Researchers)ने बनाया ?

दरअसल रिसर्चर्स ने इस टेक्नोलॉजी को बनाने के लिए नैनोमैटेरियल का उपयोग किया है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंक का भी इस्तेमाल किया है, ताकी नोवल सोलर सेल डिवाइस क्रिएट किया जा सके। दरअसल रिसर्चर्स ने इसे और थीन बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल के slot-die कोटर का उपयोग किया जो की सिर्फ 3 माइक्रोन मोटी परत है। हालांकी इसे पुरी तरह से उपयोग हेतु लाने में इसका माइक्रोन 15 तक पहुंच गया है। लेकिन आपको बता दें कि मनुष्य के बाल की बात करें तो 70 माइक्रोन तक होता है। हालांकी इस अल्ट्रा थीन पेपर सेल के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

जानें कहां कर सकते है इसका इस्तेमाल (Use)

आपको बता दें कि काफी ज्यादा थीन होने के कारण ये आसानी से टुट जाता है। जिसे दुर करने के लिए रिसर्चर्स ने एक फैब्रिक का उपयोग कर रहे है, ताकी इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सके. फिलहाल रिसर्चर्स अभी फैब्रिक पर काम कर रहे है।