अब एक महीने में दो से ज्यादा Gas Cylinder लेने के लिए करना होगा ये काम

Follow Us

LPG Cylinder New Rules: अगर आपने महीने में मिलने वाले दो सिलेंडर (Cylinder) ले लिए है तो अब आपको तीसरा सिलेंडर नहीं दिया जाएगा. बता दें कि अगर आपके घर (Home) में शादी है, या फिर किसी प्रकार का कोई त्यौहार (Festival) है और आपके घर में गैस (Gas) की ज्यादा खपत है तो ये आपको परेशानी में डाल सकती है. आपको फिर तीसरे सिलेंडर के लिए अपने पड़ोसी से मदद लेनी पड़ेगी, या फिर आपको बाजार से तीसरा सलेंडर ब्लैक में खरिदना पडेगा.

आपको बता दें कि कई सारे ऐसे उपभोक्ता है जिनके पास मार्च (March) महिने में सिलेंडर बुक (Cylinder Book) नहीं करने का सदेंश प्राप्त हुआ है. जिसके बाद से ही कई लोग अब अपने घर में दुसरा कनेक्शन (Connection) लेने की तैयारी कर रहे है. आपको बता दें कि तेल कंपनियो (Company) ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) का पहले से ही एक कोटा तय कर दिया है. जिसके बाद से आपको सिर्फ 12 नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर दिए जा सकते है. यानी अब आपको केवल 12 महीने में सिर्फ 12 सिलेंडर ही दिए जा सकते है. अगर आपको इससे ज्यादा गैस सिलेंडर की अवश्यकता पड़ती है तो तेल कंपनियों ने तीन और सिलेंडर देने का प्रविधान जारी किया हुआ है. लेकिन ग्राहकों को इन तीन सिलेंडर पर किसी प्रकार का कोई सब्सिडी नहीं दिया जाएगा.

cylinder

इंडियन आयल के अधिकारी ने दि जानकारी

दरअसल इंडियन आयल के जिला नोडल अधिकारी कुमार गौरव ने बताया की लोग घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर को व्यावसायिक रुप से इस्तेमाल कर रहे थे. इसे ही रोकने के लिए ये नई व्यवस्था बनायी गई है. अब आपको बता दें कि अगर आपके घर में खपत ज्यादा है तो आपको एक और गैस कनेक्शन लेना होगा।

जानें क्यों लेने पड़ते है दो कनेक्शन (Connection)

आपको बता दें कि अगर आपका बड़ा परिवार है तो आपको हर महीने दो रसोई सिलेंडर गैस खपत होना आम बात है. अगर त्योहार या फरि शादी-विवाह होने वाला हो तो ये खपत और ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके लिए अब ऐसे परिवार को दो कनेक्शन लेना जरुरी पड़ गया है.