King of Sweet / Mithaiyon ka raja kaun hai : भारतीय(India) लोग मिठाई (Sweet) के लिए किस कदर दीवाने हैं इससे तो आप सभी वाकिफ होंगे। कुछ लोग तो रोजाना मिठाई का सेवन करते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे मिठाइयां पसंद ना हो।लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की मिठाइयों का राजा कौन है। मिठाइयों के भी बहुत से वैरायटी होते हैं जैसे जलेबी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला , लड्डू यह मिठाइयां लोग काफी पसंद करते है। लेकिन क्या आपको यह पता है की मिठाइयों का राजा कौन है, नहीं ना भारत में बहुत कम लोगों को पता है की मिठाइयों का राजा कौन है।
कौन है मिठाइयों का राजा ?
आज हम आपको बताएंगे की मिठाइयों का राजा कौन है। भारत में मिठाइयों का राजा गुलाब जामुन को कहा जाता है जी हां गुलाब जामुन जिसे लोग काफी पसंद करते हैं और बड़े मन से इसे कहते हैं। ठंड में गरम-गरम गुलाब जामुन लोग खूब कहते हैं। और भारतीय त्योहारों में गुलाब जामुन मिठाई का बहुत ही अहम योगदान है। त्योहारों में गुलाब जामुन को अति शुभ माना जाता है और अक्सर लोग इस मिठाई को त्योहारों में लेना पसंद करते हैं जैसे होली,दीपावली, दशहरा,ईद इत्यादि। इन्हीं सभी वजहों से गुलाब जामुन को मिठाइयों का राजा कहा जाता है।
यहां देखें मिठाई का राजा कौन है
हालांकि कुछ रिपोर्टर्स में जलेबी को भी मिठाइयों का राजा माना जाता है और लोग जलेबी को भी बड़े चाह से खाना पसंद करते हैं और खास बात यह है की जलेबी भारत का राष्ट्रीय मिठाई है और जलेबी को भारत के हर कोने में लोग खाते है।लेकिन इन सबके बावजूद गुलाब जामुन को मिठाइयों का राजा माना जाता है इतना ही नहीं कुछ लोग तो लड्डू को भी मिठाइयों का राजा कहते हैं यह उत्तर भारत की एक लोकप्रिय मिठाई है जिसे आते चीनी और घी से बनाई जाती है इसका ज्यादातर लोग शादी विवाह में कहते हैं। भारत में अनेकों तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं और लोग खाना भी पसंद करते हैं काजू कतली मालपुआ मैसूर पाक जलेबी लड्डू जैसे स्वादिष्ट मिठाइयां हमारे देश में बनाई जाती है।