Most Costliest Cities: देश व दुनिया में कई एसी जगह है, जहां जाने के लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. वहीं आप इन शहरों (Cities) में रहते है तो आपके अपनी जेब ढिली करनी पड़ती है. दरअसल इन शहरों में रहना खाना-पीना काफी महंगा होता है. इसके लिए आपको खूब सारे पैसे (Money) खर्च करने पड़ते हैं. अगर बात भारत की करें तो यहां के कुछ शहर महंगाई के मामले में विदेशों (foreign countries) से कुछ काम नहीं है. दरअसल इन शहरों में फ्लैट (Flat) लेना या फिर किराए (Rent) पर रहना और खाना-पीना काफी महंगा पड़ता है. इसके लिए आपको अकाउंट खाली करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि कॉस्ट ऑफ लिविंग ने मर्सर सर्वे (Cost of Living Mercer Survey) ने साल 2023 की एक रिपोर्ट (Report) जारी की है. इसमें यह बताया गया है, कि भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है. दरअसल मुंबई में रहना खाना-पीना देश भर के अन्य शहरों से काफी महंगा हैं. वही महंगाई के मामले में दूसरे नंबर पर नई दिल्ली आता है. चेन्नई महंगाई में तीसरा स्थान और बेंगलुरु चौथा स्थान रखता है. बता दें कि हैदराबाद, कोलकाता, पुणे भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि दिल्ली और मुंबई एशिया के टॉप 35 महंगे शहरों की लिस्ट में मौजूद है.
मुंबई (Mumbai)
भारतीय शहर मुंबई को सपनों की नगरी भी कहा जाता है. आपको बता दें कि मुंबई को पहले बॉम्बे के नाम से जाना जाता था. दरअसल मुंबई लोग अपना सपना पुरा करने और यहां बसने के लिए आते है. लेकिन आपको बता दें कि मुंबई में रहना काफी कठीन होता है. यें भारत का सबसे महंगा शहर माना जाता है. दरअसल आप मुंबई में अगर एक कमरा रेंट पर लेते है तो ये आपके बजट से काफी बाहर चला जाता है.
दिल्ली (Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो ये भी काफी महंगा शहर है. दरअसल दिल्ली की ऐतिहासिक स्मारकों के कारण ज्यादा जानी जाती है. यहां का एडवांस मेट्रो सिस्टम काफी जाना जाता है. दिल्ली में करोड़ो लोग सिर्फ घुमने के लिए आते है. हालांकी दिल्ली भी रहने के लिए काफी महंगा शहर माना जाता है. दरअसल यहां कई ऐसी चिजें है जो काफी महंगी मिलती है.
बेंगलुरु (Bengaluru)
आपको बता दें कि भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर बेंगलुरु बन चुका है। दरअसल यहां के सुहाने मौसम और खूबसूरत पार्कों ने इस शहर में चार चांद लगा दिए है, साथ ही इस शहर की झीलों को भी काफी पसंद किया जाता है। हालांकी बेंगलुरु आपने खाने के लिए भी काफी जाना जाता है, दरअसल आफको यहां स्ट्रीट फूड कॉर्नर, अनोखे कैफे, कॉफी रोस्टर, रेस्तरां पब के लिए काफी मशहुर है.