Train में वेटिंग लिस्ट का झंझट हुआ खत्म, सबको मिलेगी कंफर्म सीट, देखें नया तरीका

Follow Us

Indian Railways: दरअसल हर दिन देश (Country) में करोड़ो लोग एक जगह से दुसरे जगह रेल (Rail) से यात्रा करते हैं. आपको बता दें की भारतीय रेल (Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा यात्रा का साधन है. जिसमें हर दिन करोड़ो लोग सफर करते हैं. रेलवे को भारत देश की जिवन रेखा भी कहा जाता है. रेल यात्री (Railway-Passenger)  सुविधा के लिए रेलवे हर कोई न कोई नए नियम (Rule) को बनाती रहती है. हालांकी रेल यात्रा के दौरान आपने देखा होगा की हर किसी को सीट (Seat) नही मिल पाती है. ऐसे में हर पैसेंजर (Passenger) को सीट मिल सके इसके लिए रेलवे योजना बना रही है.

आपने देखा होगा की ट्रेन शादियों के सीजन में और फिर त्योहारों के मौके पर रेल से आने जाने वालो की संख्या काफी हद तक बढ़ जाती है. इस दौरान ट्रेन में कंफर्म सीट मिलना काफी चुनौती पुर्ण हो जाता है. कई बार लोगो को वेटिंग लिस्ट पर सफर करना पड़ता है. ऐसे में जनरल सीटो को पकड़ने की होड़ में कई हादसे भी हो जोते है. इसी को देखते हुए रेलवे एक शानदार योजना शुरु कर रही है. जिसके बाद से ही यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में सफर नहीं करना पड़ेगा, अब उन्हे ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलेगी.

train ticket

 

जानें रेलवे (Railway) की योजना.

आपको बता दें की भारत में एक साल में लगभग 700 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2030 तक ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या 1000 करोड़ तक पहुंच सकती है. जिसे देखते हुए रेलवे एक योजना पर काम कर रही है दरअसल रेलवे कम स्पीड  ट्रेन की जगह वह आधुनिक ट्रेन शुरू करेगी, और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाएगी. ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बाद ट्रेन से सफर करने वालें यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकता है.

train (7)

जाने कितनी बढ़ेगी ट्रेन (Train) की संख्या।

आपको बता दें कि ट्रेन से सफर करने वाली यात्राओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है जिसे देखते हुए रेल मंत्री ने यह जानकारी दी है कि आने वाले कुछ समय में ही ट्रेन की संख्या में 30% की बढ़ोतरी की जाएगी. जिससे यात्रियों को सफर करना आसान होगा, और उन्हें कंफर्म सीट भी मिलेगी इससे वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाएगी.