भारतीय रेलवे के एक टिकट पर दो दिन बाद भी कर सकेंगे सफर, जानें कैसे ?

Follow Us

Indian Railways Train Seat Update: भारत (India) में सबसे ज्यादा यात्रा लोग ट्रेन (Train) से करते है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की लाईफ लाईन कहा जाता है। दरअसल रोजाना लोग ट्रेन से लगभग करोड़ो लोग सफर करते है। आपको सीट कनफर्म  मिले इसके लिए आप काफी समय पहले ही टिकट  को बुक करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है की आपकी ट्रेन भी छुट जाती है। जिसके पश्चात आपको द्वारा टिकट कराना पड़ता फिरक आप सफर करते है।

आपको बता दें की अब आप एक ही टिकट पर दो दिन बाद भी सफर कर सकते है. वो भी बिना द्वारा पैसे खर्च किए बिना. अगर आप नहीं जानतें है तो इस खबर के माध्य से आपको बताते हैं।

indian (2)

जानें कैसे बदले टिकट 

दरअसल भारतीय रेलवे के नियम अनुसार अब आप अपनी टिकट को कैंसल किए बिना डेट चेंज करा सकते हैं. और यात्रा कर सकते है। लेकीन आपको इसके लिए रेलवे के कुछ नियम का पालन करना होगा, अगर आप नहीं जानते है तो हम आपको बताते है.  दरअसल आपको इसके लिए टिकट कल्कटर से बात करनी होगी और आपको दुसरी टिकट सिल जाएगी. अगर आपकी ट्रेन छुट भी जाती है तो आप अगले दो स्टेशन पर जाकर सीट पकड़ सकते है. तबतक आपकी सीट TTE किसी को नहीं दे सकता है।

जानें कितनी बार ले सकते है ब्रेक 

दरअसल आप अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर रहे है तो आप 1 ब्रेक ले सकते है। अगर आप 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर रहे है तो आपको 2 ब्रेक मिल सकता है। इतना ही नही आप उतरने चढ़ने के लिए दो दिन का ब्रेक ले सकते है। हालांकी यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी, राजधानी पर लागु नहीं होता है।