200 रुपए में चमचमाता कमरा! रेल यात्रियों के लिए IRCTC की बड़ी घोषणा, ऐसे करें बुकिंग

Follow Us

Railway Station : रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों (Passenger) की हर सुविधा का ध्यान रखता है अगर आप ट्रेन (Train) आने से कुछ समय पहले आप स्टेशन (Train Station) पर पहुंच जाते हैं और आपकी ट्रेन लेट है तो आप रेलवे की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपनी ट्रेन का इंतजार करना चाहते है या सर्दी से बचाना चाहते है तो रेलवे द्वारा स्टेशन पर आपके लिए रिटायरिंग (Retiring)  रूम (Room) की सुविधा भी दी जाती है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाती है आपको बता दे रिटायरिंग रूम एक ऐसा कमरा (Room) है जहा आपको काफी बेहतरीन सुविधा दी जाती हैं. रेलवे द्वारा दी गई सुविधा की वजह से आप किसी होटल में रुकने की जरूरत नहीं होती है और अगर आप रेलवे के आस पास होटल देखते है तो आपको काफी महंगे होटल (Hotel) मिलते है साथ ही अच्छी सुविधा भी नहीं मिलती है लेकिन रेलवे द्वारा मिल रही सुविधा में आपको साफ सफाई और अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है

Bharat Fast

जानें कितने तरह के होते है रिटारिंग रुम (Retiring Room)

आपको बता दे रिटायरिंग रूम दो प्रकार के होते हैं एक ऐसी दूसरा नॉन एसी और इसका किराया भी ज्यादा नहीं होता बल्कि ₹100 से लेकर ₹700 तक के ही होते हैं ये आपके ऊपर निर्भर होता है कि आप एसी वाला रूम लेना चाहते है क्या नॉन एसी इसके अलावा स्टेशन के हिसाब से इनका किराया भी बदलता रहता है

कितने देर के लिए बुक कर सकते है रिटारिंग रुम

रिटायरिंग रूम में आप 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक रुक सकते हैं लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी होते हैं जहां पति घंटे के हिसाब से बुकिंग का विकल्प मिलता है IRCTC की वेबसाइट पर जाकर रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दे रिटायरिंग रूम का लाभ उठाने के लिए आपके पास आपका कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य है अगर आपके पास आपका टिकट नहीं होता है तो आपको रिटायरिंग रूम का लाभ नहीं मिल सकता ।

जानें बुकिंग की प्रकिया

रिपेयरिंग रूम की बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा ।
आपको IRCTC पर लॉग इन करना होगा ।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के डैश बोर्ड पर जाकर Mybooking के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
यहां आप PNR नंबर डाल कर सर्च कर सकते है
इसके बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है और पेमेंट करने के बाद आपका रिपेयरिंग रूम बुक हों जाएगा