Indian railways update: भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर दिन कोई ना कोई अपडेट (Update) लेकर आती रहती है. बता दें की इन दिनों भारतीय रेलवे हाई-स्पिड ट्रन (High Speed Train) के परिक्षण में जुड़ी हुई है। दरअसल रेलवे (Railway) के सुरक्षा आयुक्त के (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने एक जानकारी साझा करी है. जिसके अन्तर्गत उधमपुर (Udhampur) से बारामूला (Baramulla) रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के एक खंड, 14.869 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक का निरीक्षण किया. दरअसल इस ट्रेन की स्पीड की बात करे तो 200KM तक की रफतार पकड़ सकती है. आपको बता दें की रेलवे के इस ट्रैक का निर्माण इरकॉन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।
जानें कीन स्टेशनों (Station) के बीच हुआ प्रशिक्षण
आपको बता दें की रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार दोनों स्टेशनों के बीच लगभग 14.869 किलोमिटर का एक लम्बां ट्रैक बनाया है. बता दें कि इन दोनों स्टेशनों के बीच हाई स्पीड ट्रेन का प्रशिक्षण किया जाएगा सीआरएस के विभिन्न प्रशिक्षण की एक टीम के साथ बनिहार खाली सेक्टर एक कट एक कर सुरंग दो प्रमुख पुल और तीन प्रमुख रंग सहित बुनियाद ढांचे का निरक्षण करने पहुंची हालांकि यहां 272 किलोमीटर यूएसबीआरएल परियोजना के बनिहाल खारी खंड के उद्घाटन के निर्णय लेने से पहले वैज्ञानिक परिक्षण किया गया
यहां कितने स्पीड (Speed) में चलेगी ट्रेन (Train)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा कि सीआरएस ने बनिहाल से हाई स्पीड इलेक्ट्रिक ट्रेन का निरक्षण कर रही हैं। बता दें की बनिहाल के दो स्टेशनों पर पटरिया, सुरंग, पुल और बुनियादी ढांचे का निरक्षण भी किया गया दरअसल अधिकारी ने बताया कि एक बार सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद खारी और बनिहाल रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन का संचालन की जा सकती है। दरअसल इस ट्रेन की स्पीड की बात करे तो 200KM तक की रफतार पकड़ सकती है. तो वही कटरा बनिहाल खंड प्रवेश काम जोरों से चल रहा है इसे इसी साल मार्च 2024 तक चालू करने की योजना बनाई गई है