IRCTC Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल लाईन (Rail Line) है, जिसमें रोजाना लाखों लोग यात्रा (Journey) करते है। आपको बता कि यहां त्यौहारों (Festival) के वक्त रेल से यात्रा करने वालो की संख्या काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी त्यौहारों पर रेल (Rail) से यात्रा करते है, तो आपने देखा ही होगा की त्यौहरों के समय ट्रेन (Train) में काफी भीड़ होती है, जिस कारण लोगो को काफी परेशनीयों का सामना करना पड़ता है।
दरअसल कुछ महीनों के बाद होली आने वाली है, अगर आप भी होली (Holi) में घर जाकर परिवार के साथ होली मनाना चाहते है। पर आपको इस बात का डर है की कहीं ट्रेन में टिकट नही मिला तो, अब आपको घबराने की जरुरत नही है। आज हम आपको बताएंगे की आप घर बठे अपनी टिकट कैसे कन्फर्म बुक कर सकते है। इतना ही नही अब आप स्लीपर की टिकट लेकर थर्ड ऐसी में सफर कर सकते है।
जानें कैसे होगा ट्रेन (Train) में सीट कन्फर्म (Seat Confirm)
आपको बता दें कि ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC के ऐप या आधीकारिक वेबसाईट पर जाना होगा. फिर आपको इसे लॉगईन करके रिजर्वेशन करना होगा आपको रिजर्वेशन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना होगा की आपको ओटो अपग्रेड का ऑप्शन सेलेक्ट करना होग जिसे अगर आपका टिकट स्लीपर में ना कन्फर्म हुआ तो अग्रेड होकर ऐसा कोच में हो जाए और आपको सफर में किसी पर का कोई दिक्कत ना हो। और आपका सफर काफी आसान हो।
स्लीपर से थर्ड ऐसी में अपग्रेड का नही लगता कोई चार्ज
आपको बता दें कि अगर आपने ओटो अपग्रेड का ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई अंतरीक शुल्क देने की अवश्यता नही है। आपको सिर्फ अपने स्लीपर सीट का दाम ही चुकाना है. इस तरिके से टिकट स्लीपर में बुक करके आप थर्ड ऐसी में सफर कर सकते है।