RBI Bank Update: केन्द्र सरकार (Central Government) बैंको (Bank) के नियम (Rule) में अक्सर बदलाव करती रहती है। जिससे आम जनता को सुविधा मिल सके. दरअसल इसी क्रम में सरकार ने तीन बैंको के नियम में बदलाव किया है। आपको बता दें की AXIS, HDFC और ICIC बैंक शामिल है। सरकार ने इन बैंको में ग्राहकों के लिए एक नया नियम लागु किया गया है।
अगर आपका भी इन बैंको में खाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। दरअसल केन्द्र सरकार ने आरबीआई से बात कर इस नए नियम को लागु किया है। इस नए नियम से ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी.
जानें RBI ने क्या लिया फैसला?
दरअसल सरकार ने इन तीन बैंक, AXIS, HDFC और ICIC के लिए एक निर्देश जारी किया है। आपको बता दें की सरकार के इस फैसले में RBI ने भी साथ दिया है। दरअसल सरकार ने इन बैंको के लिए साफ कहा है की छोटी सी गलती माफ नहीं की जाएगी ना ही उसमें कोई रियायत मिलेगी। क्योकी इन बैंको को की देख रेख तथा करवाई RBI ही करता है। इससे ग्राहको को अब किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत बैंक की ओर से होता है तो उसे घबराने की अवश्यकता नही है।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला।
आपको बता दें की बैंक किसी भी देश के लिए काफी महत्व रखता है। बैंक एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण करता है, जिससे देख की अर्थव्यवस्था में अच्छी हो और देश की तरक्की में बैंकींग सेक्टर का एक बहुत बड़ा योग्दान होता है। दरअसल हालही में केन्द्र सरकार ने तीन बैंको के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल AXIS, HDFC और ICIC बैंक को सरकार ने विदेशी खरिद पर वित्त सेवा देने की मंजुरी दे दी है। जिससे अब आपको ये बैंक विदेशी खरीद पर आपकी पूरी सहायता करेगा। बता दें की पहले इस प्रकार की सुविधा केवल सरकारी बैंको के पास ही थी हांलाकी अब इस तरह की सुविधा प्राइवेट बैको को भी मिली है।