गाड़ी चालक हो जाए सावधान, सरकार ने FasTag के नियम में किया बदलाव, जान लगेगा झटका

Follow Us
FasTag Rules : अगर आप एक गाड़ी चालक है तो आप जानते ही होंगे की देश में केन्द्र सरकार (Central Government) ने FasTag की शुरुआत की है। दरअसल FasTag के माध्यम से टोल प्लाजा पर आपकी गाड़ी जाते ही टोल टैक्स (Toll Tax) कट जाता है। दरअसल सरकार ने इसकी शुरुआत टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लम्बे लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए शुरु किया है। जिससे गाड़ी चालको को काफी सुविधा मिली है, अब उन्हें खुल्ले पैसे रखने की कोई जरुरत नही है। और ना ही पहले की तरह अब आपको लम्बे लाईन में लगने की जरुरत है।

हालांकी बता दें की सरकार अब इसके नियम (Rule) में बदलाव करने जा रही है। जो 1 फरवरी यानी कल से लागु कर दिया जाएगा। दरअसल आप तो जानते ही होगें की एक राज्य से लेकर दुसरे राज्य में जाने के लिए आपसे टैकेस (टोल टैक्स) के माध्यम से मिया जाता है। दरअसल यह टैक्स आपके फास्टटैग के माध्यम से कट जाता है। जो की आपकी गाड़ी के विंडशील्ड पर लगा होता है। जिस कारण अब आपको ज्यादा इंतेजार नही करना पड़ता है। और आपका किमती वक्त बच जाता है।

Bharat Fast

जानें कब से बदल रहा है नियम

आपको बता दें की अब से FasTag के नियम में बदलाव किया जा रहा है। दरअसल इसके नियम में आपको 1 फरवरी से बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें की अगर आपने FastTag को KYC नही कराया है तो आज ही करा लें वरना कल से आपका फास्ट टैग काम करना बन्द कर देगा इसके साथ ही सरकार एक और नियम में बदलाव करने जा रही है। जिसके बाद से एक व्यक्ति एक से ज्यादा FasTag का इस्तेमाल नही कर पाएगा अगर आपके पास एक से ज्यादा फास्ट टैग हो तो आज ही उन्हें सरेंडर कर दें वरना आपको नुकसान हो सकता है। दरअसल सरकार फास्ट टैग को सरेंडर करने पर आपके FasTag में जितनी राशी होगी उसे वापस कर दिया जाएगा। जिससे आपको नुकसान झेलना नही पड़ेगा।