Google ने एक बार में हटाए 2 हजार से अधिक ऐप, चेक करें आपके फोन में तो नही हैं ये ऐप

Follow Us

Loan App Scam: आज कल इंटरनेट  पर बहुत से ऐसे ऐप है। जो मिनटो में लोन (Loan) देने का दावा करते है। आफको बता दें की गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे ऐप है। जो बहुत ही कम दस्तवेजों पर आपको लोन दे देते है। हांलाकी कुछ एप तो ऐसे भी है जो बिना दस्तावेज के आपको लोन दे देते है। जिसे लेकर अब गूगल (Google) ने कड़ा रुख अपनाया है। और लगभग 1 वर्ष के अंदर प्ले स्टोर से 2,200 से अधिक फेक लोन एप को डीलिट (Delete) कर दिया है।

आपको बता दें कि इस तरिके के फेक लोन एप के जरिय लोगो को ठगी की जा रही थी, इतना ही नहीं कई लोगों की इस फर्जी एप के कारण मौत हो गई है। दरअसल पहले लोगों को ये बिना दस्तावेज के लोन दे दिया करते थे। और बाद में उन ग्राहको को ब्लैक मेल किया करते थे जिस कारण लोग खुदकूशी कर लियी करते थे।

Bharat Fast

जानें सरकार (Government) ने आखिर क्या कहा।

दरअसल संसद में पुछे गए सवाल के बाद वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने जवाब में बताया की सरकार इस तरिके के फर्जी लोन एप से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। आपको बता दें कि आईटी मंत्रालय के अनुसार साल 2022-23 में लगभग 2,200 फेक लोन एप को हटाया गया है।

हांलाकी IT मिनिस्ट्री के अनुसार गुगल ने साल 2021-22 में भी फर्जी लोन एप पर बड़ा एक्शन किया था और लगभग उस समय 3,500 से लेकर 4,000 के करिब लोन एप को प्ले स्टोर पर रिव्यू किया था जिसमें से करिब 2500 लोन एप को फर्जी बता कर हटाया था।

यहां देखें कैसे बचे फर्जी लोन ऐप (Fake Loan App) से

आपको बता दे कि ऑनलाइन के जमाने में आपकी सवधानी ही आपको सुरक्षित रख सकती है। इसलिए आप कभी ऐसा कोई एप डाउनलोड कर रहे है तो उसके बारे में एक बार जांच पड़ताल जरुर करे। आपसे ऐप क्या-क्या परमिशन मांग रहा है, इसका ध्यान जरुर रखे, और हमेशा अपने फोन और डाउनलोड किए हुए ऐप को अपडाट करते रहे। तभी आप इस तरह के फेक लोन के जाल से बच सकते है।