BJP को बड़ा झटका, गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार।

Follow Us

Gautam Gambhir Political Retirement Decision Update: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात करें तो अब राजनीती (Politics) से दुर होना चाहते है. दरअसल वे लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) नही लड़ रहे है। और राजनीती से दुर होने का मन बना लिया है। आपको बता दें कि गौतम गभीर ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर एक ट्वीट करके BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है की मुझे राजनीतिक जिम्मेदारियों से रिलीव किया जाए। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से गंभीर बीजेपी के मंत्री रहे है।

दरअसल इसी बीच गौतम गभीर का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वॉयरल (Viral) हो रहा है। आपको बता दें कि ये क्लिप उनके एख इंटरव्यू (Interview) के दौरान की है। जहां पर उन्होंने अपने रसोई के बारें में बताया है। गंभीर ने रसोई के खर्च भी बताए है। आगे उन्होंने ने 12-12 कमेंट्री को लेकर भी जवाब दिया है। अब गंभीर का इंटरव्यू वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वॉयरल हो रहा है।

 

गंभीर ने जन रसोई को लेकर क्या बोला

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान गंभार ने 12-12 घंटे कमेंट्री को लेकर पुछे गए सावाल पर गंभीर ने साफ कहा की मुछे कोई शौक नही है की मै 12-12 घंटे कमेंट्री करु एसके पिछे एक वजह, गंभीर ने साफ कहा की ये सब सिर्फ वो जन रसोई के लिए करतें है। जिसमें रोजाना हजारों लोगो को पेट भर कर खाना खिलाया जाता है। गंभीर ने बताया की इसके लिए साल के 3.6 करोड़ से ज्यादा का खर्च आता है।

आपको बता दें कि गंभीर ने इसका साफ-साफ लफ्जों में हिसाब भी बता दिया है। दरअसल गौतम गंभीर ने बताया की उनकी 5 जन रसोई है. एक रसोई का महीने का खर्च 5 लाख रुपये आता है तो 5 रसोई के 25 लाख रुपये होते हैष तो वही गंभीर ने आगे कहां की 5 रसोई के ट्रांसपोर्टेशन में महीने में 5 लाख रुपये की लागत आती है तो साल के होते है 3.60 करोड़ रुपये. गौतम गंभीर ने कहां की इनकी 5 रसोई से लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग पेट भर कर खाना खाते है।

गौतम गंभीर ने राजनीती छोड़ने का किया एलान