Difference Between Flyover & Over Bridge: दरअसल आप लोग रोजाना किसी ने किसी फ्लाईओवर (Flyover) और ओवरब्रिज (Overbridge) से गुजरते ही होंगें. तो क्या आपको भी यही लगता है, कि ओवरब्रिज और फ्लाइओवर एक समान होते हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपकी गलतफहमी को दूर करेंगें और आपको बताएंगे की ओवरब्रिज और फ्लाईओवर में क्या अंतर है. तो चलिए जानते हैं की क्या है इन दोनो में अंतर.
जानें क्यों बनते हैं ओवरब्रिज (Overbridge) और फ्लाईओवर (Flyover)
आज के समय में लोगों की सुविधा और जाम से नेजात पाने के लिए सरकार कई फ्लाइओवर और ओवरब्रिज का निर्माण करा रही है. अक्सर आपको भी यह निर्माण होता दिख जाता होगा. लेकिन आप में से कोई ऐसे लोग होंगे जो दोनों के बीच अंतर नहीं कर पाते होंगे तो आज हम आपको इसके डिफरेंट के बारे में बताएंगे.
जानें क्यों बनाया जाता है, फ्लाईओवर (Flyover)
आपको बता दें कि किसी भी फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन सड़क पर ही किया जाता हैं, जिसके कारण सड़क पर लगने वाले जाम को काम किया जा सके और आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. आपको बता दें की फ्लाईओवर की लंबाई काफी अधिक होती हैं. फ्लाईओवर को आम आदमी के आने-जाने और गाड़ीयों को जाम का सामना ना करना पड़े इसलिए इसे बनाया जाता है. इसलिए इसकी लंबाई काफी अधिक होती है. वहीं आपको बता दें इसे बनाने में भी काफी खर्च आता है.
ओवरब्रिज (Overbridge) क्यों बनते हैं.
वहीं एक ओवरब्रिज का भी कंस्ट्रक्शन जमीन पर ही किया जाता है. लेकिन इसको ट्रेन यातायात को देखते हुए बनाया जाता है. किसी भी ओवरब्रिज का उद्देश्य होता है कि किसी भी चीज को रोके बिना और उसके चलने में बाधा आए बिना वह लंबी दूरी तय कर सके इसलिए ओवरब्रिज का निर्माण किया जाता है. और इसे बनाने में फ्लाईओवर से काफी कम खर्च आता हैं.