अब गाड़ी में पेट्रोल की जगह डलवाए ये नया फ्यूल, हर महीने बचेगा हजारो रुपये

Follow Us

Flex Fuel: भारत में मोबिलिटी ग्लोवल एक्सपो (Mobility Global Expo in India) के 2024 समाप्त हो गया है। लेकिन बता दें कि इस मोविलिटी एक्सपो (Mobility Expo) में फ्लेक्स फ्यूल (flex fuel) को पेश किया गया है जो की काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ीया भी सुर्खिया बटोर रही है। आपको बता दें की फ्लेक्स फ्यूल से अब सिर्फ कार ही नही बल्की दो पहिया वाहन भी चलेगी। दरअसल फ्लेक्स फ्यूल फिलहाल मारुती सुजुकी की वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)  औऱ रॉयल एनफिल्ड की क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) भी शामिल है।

दरअसल आने वाले समय में ये उम्मिद लगाई जा रही है की कई कारों के साथ बाईक भी इस फ्लेक्स फ्यूल को सपोर्ट करेगी बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल की मदद से भारत पेट्रोलियम अपनी निर्भता को कम करने की कोशिश कर रहा है। हांलाकी इसमें सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों का होगा. क्योकी फ्लेक्स फ्यूल पेट्रोल की तुलना में काफी कम रुपये खर्च होंगे। आपको बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल को बनाने में मेथेनॉल या इथेनॉल को मिक्स करके बनाया जाता है। साथ ही भारत सरकार ने ये भी जानकारी दि है की आने वाले समय में E20 को E50 में बदला जाएगा।

flexfuel

जानें E20 फ्यूल के बारें में

आपको बता दें कि एथिल अल्कोहल या इथेनॉल (C2H5OH) जैविक ईंधन है। जो की शुगर को फर्मेटिंग करके बनाया जाता है। दरअसल भारत सराकर ने जीवश्म ईंधन की खपत को कम करने के लिए इस फ्लेक्स फ्यूल को बनाया है। बता दें कि ये पेट्रोल से काफी सस्ता होने वाला है। हांलाकी ये पेट्रोल के साथ मिलने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP) बनाया गया है। इसमें आपको E20 में मात्र 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल मिश्रण को मिलाया जाता है।

यहां देखे 1 लीटर E20 की कीमत

E20 की कीमत की बात करे तो ये आपको पेट्रोल से सस्ता मिलता है। दरअसल आपको पेट्रोल 102 रुपये प्रति लिटर मिलता है तो वही आपको E20 15 रुपये से लेकर 20 रुपये की कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा फिलहाल 1 लीटर E20 की कीमत 87 रुपये है।