Financial Changes In December 2023: आईपीओ, सिम और आधार में 1 दिसंबर होंगे ये बड़े बदवाल, जान लें नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!

Follow Us

Financial Changes In December 2023: 1 दिसंबर (December) एक ऐसा महीना है, जब नए साल (New Year) के रुप में किसी भी फाइनेंस (Finance) का रीव्यू करने के लिए एक अच्छा समय माना जाता है. आपको बता दें की दिसंबर 2023 (December 2023) में कई तरह के बड़े बदलाव किए जाने है, जिनमें IPO के लिए कई टाइम लाइन बनाए जानें हैं. और (HDFC Bank) एचडीएफसी बैंक के रेगलिया क्रेडिट कार्ड (Regalia Credit card) पर लाउंज एक्सेस में भी बदलाव किए जानें हैं. इसके अलावा आधार के फ्री अपडेशन की समय सीमा बढाई जा सकती है.दिसंबर महीना आपके जेब पर काफी प्रभाव डाल सकता है.

ipo (1)

यहां देखें क्या होनें है, 8 बड़े बदलाव.

1. IPO के समय सीमा में होंगे बदलाव: दरअसल (SEBI) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने IPO की लिस्टिंग की समयसीमा को 1 दिसंबर से कम करने का एलान कर दिया है. आपको बता दें की इसकी मौजूदा समय T+6 दिन थी. जिसे घटाकर T+3 दिन कर दी है।

2. नए सिम कार्ड लेने के नियम में बदलाव: सरकार ने नए सिम कार्ड नियम में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके साथ थोक सिम कार्ड की बिक्री में भी रोक, टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा POS फ्रेंचाइजी, एजेंटों और वितरकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है.

3. HDFC बैंक के नियम में बदलाव: HDFC बैंक ने रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर किए बदलाव यह एक दिसंबर 2023 से रेगलिया क्रेडिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम कार्ड धारक के खर्च पर आधारित होगा।

4. आधार कार्ड के समय सीमा में बदलाव: दरअसल इस साल आधार कार्ड के अपडेट्स की समयसीमा बढाई जाएगी इसमें (UIDAI) के तहत नागरीक अपने आधार की ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देता है. इससे पहले भी सरकार इस समय को दो बार दढा चुकी है. अब ये समय सीमा 14 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी |

5. डीमैट खाताधारक और एमएफ नामांकन की समयसीमा बढाई: इस साल सेबी ने 26 सितंबर 2023 से डीमैट के खाताधारकों की नामांकन की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढा दी गई है.

6. यूपीआई आईडी को किया जाएगा बन्द: दरअसल  नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक सर्कुलर जारी कर एसकी जानकारी दी की जो भी यूपीआई आईडी और नंबरों पिछले एक साल से सक्रिय नहीं हैं. उन्हें बन्द कर दिया जाएगा. अब सभी बैंको को थर्ड पार्टी ऐप को लेकर 31 दिसंबर तक पालन करना होगा।

7. बैंक में लॉकर रखने के नियम में बदलाव: आपको बता दें की भारतीय रिजर्वबैंक (आरबीआई) के नए नियम के मुताबीक जमा लॉकर में अब ग्राहकों को एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा जिसके तहत ग्राहक तभी तक उस लॉकर का उपयोग कर सकता है जबतक वो किराया चुका रहा है.

8. आईटीआर दाखिल करेने की अन्तीम तारीख: अगर आपने अभी तक आईटीआर रिटर्नदाखिल नहीं किया है तो अब इसकी अन्तीम तारीक 31 दिसंबर तक बढा  दी गई है.