13 साल की उम्र में IIT-JEE! 24 में PhD, अब एप्पल में काम करता है किसान का बेटा

Follow Us

भारत (India) जैसे देश में टैलेंट कि कमी नही है जहाँ यहाँ काफी सारे ऐसे लोग भी होते है जो करिश्मे करके दिखाते है जो आम इंसान एक द्वारा नहीं किया जाते है। भारत में इंजीनयर की भी काफी ज्यादा डिमांड है और काफी सारे बड़े बड़े विदेश के इंजीनयर भी भारत से निकलते है।

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से निकले सत्यम ने मात्र 12 साल की उम्र में एक यात्रा शुरू की थी जहाँ उन्होंने काफी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में भारत की सबसे कठीण एग्जाम में से एक आईआईटी जेईइ (Joint Entrance Examination) को क्रैक कर दिया था। उन्होंने सभी को इस से चौका दिया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपूर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बीटेएक की डिग्री की थी और इसके बाद उन्होंने विदेश जाने का सोच लिया था। उन्होंने ऑस्टिन की टेक्सास विश्वविद्यालय से 2023 में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। उनके प्रोफाइल के हिसाब से वो अभी एप्पल में इंटर्नशिप कर रहे है।

सबसे कम उम्र में क्रैक किया था आईआईटी जेइइ :

आपकी जानकारी के लिए बता कि इस एग्जाम को भारत के सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक माना जाता हैन जहाँ इस एग्जाम में लाखो बच्चे एग्जाम देते है लेकिन कुछ हजार ही लोग इस एग्जाम में सफल हो पाते है। उन्होंने मात्र 13 वर्ष  की उम्र में इस एग्जाम को क्रैक करने के बाद रिकॉर्ड अपने नाम किया था, सबसे कम उम्र में इस एग्जाम को क्रैक करने का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया था।

कौन है सत्यम कुमार ?

सत्यम कुमार के बारे में बात की जाए तो वो बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाला है जहाँ उनके पिता एक आम किसान है और उन्होंने काफी मुश्किल से अपने बेटे को पाला है। उन्होंने भारत के जाने माने शहर कोटा में पढ़ाई की और वही से उन्होंने सफलता हासिल की थी। बोखारपुर गाँव के रहने वाले सत्यम ने 2 बार इस एग्जाम को क्रैक किया था।