Top 5 e-Visa Country: दरअसल कई सारें देश (Country) आजकल अपने देश की इकॉनमी (Economy) को बढ़ाने के लिए ई-वीजा (e-Visa) की सुविधा लेकर आए है. ताकी उनके देश की आर्थीक स्थिती मजबुत बन सके. आपको बता दें कि आजकल भारतवासियों (Indian People) को विदेश (Abroad) घूमना काफी आसान हो गया है. दरअसल दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो अपने देश में आने के लिए भारत के लोगों को ई-वीजा की सुविधा दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं टॉप 5 ऐसे देश के बारे में जो भारतीयों को ई-विजा सुविधा प्रदान कर रहे हैं
जानें टॉप 5 ई-विजा देने वाले देशों के बारें में
सिंगापुर (Singapore)
आपको बता दें कि सिंगापुर अपने मॉडर्न कल्चर के लिए काफी जाना जाता है, साथ ही यहां का खाना भी काफी फेमश है, जो भारतीयो को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आप भी सिंगापुर जाना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से ई-विजा के लिए आवेदन कर सकते है.
तुर्की (Türkiye)
आप अगर तुर्की के लिए ई-विजा का आवेदन देते है तो आपको यहां के लिए 6 महीने तक वैलिड वाला ई-विजा मिलता है. हालांकी आप तुर्की में सिर्फ 30 दिनों तक ही रुक सकते है. इसके साथ ही आप सिंगल या फिर मल्टीपल एंट्री ले सकते है. आपको बता दें कि ये ई-विजा सिर्फ टूरिज़्म और बिज़नेस के लिए उपयोग कर सकते है।
इथियोपिया (Ethiopia)
अगर आप इथियोपिया जानें का सोच रहे है, तो आपके लिए ये एक बेहद सुनहरा मौका है, दरअसल आप घर बैठे ही इथियोपिया के लिए ई-विजा का ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. और आप अपना विजा आसानी से हासिल कर सकते है।
लाओस (laos)
अगर आप अपने जिवन में कुछ नया और हटके जगह घुना चाहते है तो आपके लिए लिओस सबसे बेहतर ऑप्शन है. दरअसल आप इस देश के लिए भी ई-वीजा का आवेदन कर सकते है, बाकी देशों के मुकाबले ये काफी इजी प्रोसेस है।
जॉर्जिया (Georgia)
आपको बता दें कि अब भारतवासियो को जॉर्जिया भी ई-वीजा की सुविधा दे रहा है. पर आपको इस बात का ध्यान रखाना होगा की ये सिर्फ टूरिज़्म के लिए ई-वीजा दे रहा है, बिज़नेस और जॉब के लिए नहीं।
आपको बता दें कि इन देशों में घुमने के लिए भारतीयोंं को घर बैठे ई-वीजा मिल रहा है. आप भी घुमना चाहते है तो आप भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।