300 रुपये में चलता था पूरा परिवार! अब Youtube पर इंग्लिश सिखाकर लाखों कमाती है ये महीला

Follow Us

Success Story: आज के जमाने में अगर आप योग्य हैं. और आपके पास टैलेंट है, तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है दरअसल आज के जमाने में सोशल मीडिया (Social Media) सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर आप अपने हुनर टैलेंट को दिखा सकते हैं। दुनिया देखना और सीखना चाहती है दरअसल ऐसी ही एक कहानी देहाती मैडम से फेमस हुई यशोदा लोधी की है। आपको बता दें कि यशोदा एक पिछड़े गांव से आती है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया है कि आज पूरी दुनिया उनके बारे में पढ़ रही है। शहर के लोग उनकी सफलता की कहानी पढ़ रहे हैं दरअसल यशोदा अपनी टीचिंग स्किल्स की वजह से आज काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं आपको बता दे कि कुछ दिन पहले तक यशोदा एक मजदूरी का काम किया करती थी।

लेकिन उन्हें अपने टैलेंट और अपने हुनर पर भरोसा था फिर उन्होंने कुछ साल पहले एक Youtube चैनल बनाया और देहाती मैडम के नाम से आज जाना जाने लगा दरअसल यशोदा अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों को पढ़ती हैं उनका पढ़ने का मजेदार अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है आपको बता दे कि यशोदा एक इंग्लिश की शिक्षक है।

dehati madam

जानें यशोदा लोधी कौन है?

यशोदा लोधी को लोग प्यार से देहाती मैडम भी कह रहे हैं वह यूपी के एक कस्बे में रहती हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लिश पढ़ते हुए नजर आती हैं पहली नजर में आप उन्हें देखकर या सोच भी नहीं सकते हैं कि क्या यह एक इंग्लिश की टीचर है दरअसल आप उन्हें पहली नजर में देखकर यही सोचेंगे कि यह कोई गांव की महिला है जो गलती से यूट्यूब चैनल पर आ गई है दरअसल उनका देहाती स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है सर पर लाल सिंदूर माथे पर बिंदी और साड़ी में वह दिखती है लेकिन स्किल के मामले में वह शहरी शिक्षक को भी पीछे छोड़ देगी उनका पढ़ने का स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है

जाने महीने के कितनी कमाती हैं यशोदा

देहाती मैडम यानी यशोदा लोधी की बात करें तो इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है जिससे वह हर महीने 70 से 80 हजार रुपए तक आसानी से कम रही है उनकी यह कहानी लोगों को काफी प्रेरित करता है दरअसल यूट्यूब पर आने से पहले वह दिन के ₹300 मजदुरी करके कमाया करती थी