Punjab Government Dearness allowance: आपको बता दे की पंजाब (Punjab) का मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने सोमवार को ही सरकारी कर्मचारियों (government employees) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने महंगाई भत्ते (dearness Allowance) पर जोर दिया, और महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाने की घोषणा कर दी है. हालांकि यह दिसंबर से ही लागू कर दी जाएगी. पंजाब राज्य के मंत्रालय संबध्द सेवा यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने इस बढ़ोतरी पर अपनी प्रक्रिया दी है.
उन्होंने डीए को लेकर कहा कि अब यह 4% बढ़ोतरी के साथ 38 फ़ीसदी हो जाएगा इतना ही नहीं पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद डीए पर फैसला लिया गया है बैठक के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कर्मचारियों के विभिन्न मांगों पर चर्चा की है.
मुख्यमंत्री भगवत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने दी जानकारी
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ यानी “ट्विटर” पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज पंजाब राज मंत्रालय संबंध सेवा के यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है. हमको बताते हुए खुशी हो रही है, कि कर्मचारियों को नए साल का हम तोहफा देने जा रहे हैं डीए में 4% का इजाफा किया गया है. जो की इसी साल 1 दिसंबर 2023 से ही लागू कर दिया जाएगा. बैठक के बाद पीएसएमएसयू के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बढ़ोतरी के साथ यह आश्वासन दिया है कि बचा हुआ 8 फ़ीसदी डीए जल्दी दिया जाएगा.
लंबे समय से चल रही थी डीए (Dearness allowance) की मांग
अपको बता दें की कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए, लंबित 12% डीए बढ़ाने को कह रहे थे. फिलहाल पंजाब सरकार ने दिए में 4% की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद से पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से चल रही है भूख हड़ताल को निलंबित कर दिया. बता दे कि यह भूख हड़ताल 8 नंबर से शुरू हुई थी. पंजाब का मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात से पहले ही उन्होंने भूख हड़ताल को स्थागीत कर दिया था.