ये है भारत के दो सबसे सस्ते शहर, यहां नहीं होगी खर्च की टेंशन, सिर्फ इतनी होनी चाहिए सैलरी

Follow Us

Cheapest City In India: देश की बात करें तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है भारत में कुल शहरों की संख्या की बात करें तो लगभग 7000 से ज्यादा शहर मौजूद है. हर शहर (City) की अलग खासियत और अलग पहचान अलग संस्कृति अलग भाषा है. इनमें से कई शहर बहुत ही सस्ते हैं जहां पर आप अपना जीवनयापन आसानी से कर सकते हैं हालांकि कई शहर इतने महंगे जहां पर आम आदमी अपना जीवनयापन नहीं कर सकता महंगे शहर में आपको खाने पीने से लेकर रहने के लिए घर का किराया भी अधिक चुकाना पड़ता है यही कारण है कि महंगे शहर में आम आदमी का रहना काफी मुश्किल है.

सस्ते शहर की बात करें तो सस्ते शहर में हर किसी के लिए रहना काफी आसान होता है यहां आपको घर के किराए से लेकर खाने पीने की हर चीजें सस्ती मिल जाती हैं. देश में सबसे सस्ते शहरों की बात करें तो 2 शहर को नाम सबसे पहले आता है. क्या आप जानते है इन दो शहरों के बारें में नहीं तो आज हम आपको इस आर्टीकल के जरिए बताएंगे

जानें देश के सबसे सस्ते शहर के बारें में

कोलकाता (kolkata) :

kolkata

कोलकाता की बात करें तो भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी है. दरअसल पश्चिम बंगाल शैक्षिक (Educational), वाणिज्यिक (Commercial) और सांस्कृतिक (Cultural) का केंद्र माना जाता है. वर्तमान समय में कोलकाता देश का तीसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है कोलकाता में आपको अपने जीवन यापन करने के लिए एवरेज सैलेरी 60,000 के करीब होनी चाहिए. आप कम बजट में इस शहर में अच्छे से रह सकते हैं बता दें कि कोलकाता में खाना पीना और मनोरंजन काफी पॉकेट फ्रेंडली है.

अहमदाबाद (ahmedabad )

ahmadabad

अहमदाबाद की बात करें तो इस सूची में यह दूसरे नंबर पर आता है. दरअसल अहमदाबाद सबसे सस्ते आवास बाजार के लिए जाना जाता है. आपको अहमदाबाद में रहने के लिए अपने आय का 20 फ़ीसदी हिस्सा खर्च करना पड़ता है, और आपको 23 फिसदी अपने घर की ईएमआई के लिए भरना पड़ता है. दरअसल इस शहर में रहने के साथ-साथ आपका खाना-पीना भी काफी किफायती है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा हाउसिंग अफॉर्डेबिलिटी इंडेक्स के अनुसार जारी किया गया है.