चन्द्र ग्रहण के कारण होली के दिन में होगी रात…, जानें किस टाइम दिखेगा दुर्लभ चंद्र ग्रहण

Follow Us

Chandra Grahan 2024: देश में इस साल होली (Holi) का त्यौहार 25 मार्च यानि सोमवार को मनाया जाएगा, जिसे लेकर लोगों के बीच तैयारीयां शुरू कर दी गई है. हालांकि इसी दिन 100 साल बाद चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse 2024) लगने जा रहा है. आपको बता दें कि ग्रहण को खगोलीय घटना माना जाता है. दरअसल चंद्र ग्रहण को लेकर हिंदी धर्मो में अलग-अलग तरह की मान्यताएं भी मौजूद हैं. मान्यता ये है कि चंद्र ग्रहण लगने के बाद हमें किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और चंद्र ग्रहण समाप्त होते ही हमें स्नान करना चाहिए।

दरअसल इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के समय के बचे हुए खाने का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि यें दावा किया जा रहा है कि साल 2024 में दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2024) लगने की आशंका है इसमें से पहले चंद्र ग्रहण 25 मार्च यानी होली के दिन लगने जा रहा है तो वहीं दूसरा 18 सितंबर 2024 को लगेगा

chandra grahan

होली के दिन छाएगा चन्द्र ग्रहण (Holi Chandra Grahan 2024)

आपको बता दे कि भारत में पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगने जा रहा है ये चंद्र ग्रहण अप छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है. चंद्र ग्रहण तब बनता है जब पृथ्वी की छाया चंद्र पर और चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है. दरअसल इस प्रकार का ग्रहण पूर्ण अधिकांश ग्रहणों की तुलना में काफी सूक्ष्म और कम नाटकीय माना जाता है. दरअसल इसका मुख्य कारण है कि चंद्रमा की सत्ता पर पूर्ण छाया की वजह हल्की छाया का कारण बनता है.

देखें चन्द्र ग्रहण लगने का समय (Chandra Grahan 2024 Time)

Space.com की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण भारतीय मानक समय (IST) के मुताबीक सुबह 10:24 से लेकर 12:43 PM पर ये ग्रहण अपने चरम सीमा पर होगा और ये ग्रहन 3:01 PM IST पर समाप्त होगा। हालांकी ये ग्रहण दिन घटित हो रहा है जिस कारण ये हमें दिखाई नही देगा।