Chanakya Niti: हर हाल में होगी जीत, अपनाएं दुश्मन पर विजय पाने के ये 3 तरीका

Follow Us

Sampurna chanakya neeti : आपको बता दें कि आचार्य चाणक्य की अर्थनीति, कूटनीति तथा राजनीति विश्वविख्यात रहे है. दरअसल इनकी निती हर एक को प्रेरणा देने वाली है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई तरीकों के साथ ही दुष्ट लोगों से बचने के लिए कई उपाए भी बनाए है. आपको बता दें कि हर इनसान को कोई ना कोई एक दुश्मन होता है. जिसेस वो विजय प्राप्त करणा चाहता है. अगर आप को भी कोई दुश्मन है तो आप भी चाणक्य की नीति को अपना कर दुश्मन पर विजय प्राप्त कर सकते है.

दरअसल आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में अपने श्लोक के जरिए ये बताया है की दुश्मन को हमेशा शस्त्र से ही नही मारा जा सकता है. आप इस नीति के अनुसार भी अपने दुश्मन को मात दे सकते है.

chanakya niti

जानें आचार्य चाणक्य की नीति के बारें में

क्रोध पर काबू करणा

शत्रु का सबसे बड़ा हथियार होता है अपने दुश्मन को उकसाना. दरअसल दुश्मन हमेशा आपको उकसाने की कोशिश करता है ता की आपको क्रोध आए और आप अपना आपा खो दे. इसलिए जल्दबाजी, और गुस्से में आकर गलत निर्णय ले लेते है, जिसमें दुश्मन की जीत और आपकी हार हो जाती है. इसलिए हमेशा अपने क्रोध पर काबू रखना चाहीए.

हमेशा धैर्य रखें

दरअसल आपको हमेशा विपरित परिस्थितियों में सकारात्मक सोच रखनी चाहीए. चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो कभी भी हिम्‍मत नहीं हारना चाहीए. अगर आपको लगता है की शत्रु के सामने आपकी हार हो रही है तब भी आप अपना धैर्य न खोएं. क्योंकी शत्रु की एक छोटी गलती आपको जीत दिला सकती है.

कभी दुश्मन को कम ना समझे

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में ये साफ लिखा है की दुश्मनों से कभी घृणा नहीं करनी चाहीए. दरअसल ऐसा करने से आप अपने दुश्मन के बारें में सोचने की शक्ति कम होने लगती है. आपको हमेशा अपने  महुत्वपूर्ण योजनाओं के बारें में कभी किसी को कुछ नहीं बताना चाहीए.