Business Idea: मात्र 20 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, महीने का कमाए 15,000 से 20,000 तक, जानें क्या है बिजनेस

Follow Us

Business Idea: आज के जमाने में हर कोई खुद का बिजनेस (Business) करना चाहता है। दरअसल कई बार लोग कम बजट (Budget) के चक्कर में खुद का व्यापार शुरु नही कर पाते है। अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बता दें कि आप इस बिजनेस को काफी कम इन्वेस्टमेंट (Investment) के साथ शुरु कर सकते है, और तगड़ी कमाई (Income) कर सकते है।

दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है। उसे आप काफी कम मात्रा में निवेश करके शुरु कर सकते है। आपको इस बिजनेस में काफी कम कॉमपेटिश्न देखने को मिलेगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही एक बिजनेस आईडीया लेकर आए है। जिस कारण आप हर महीने के एक अच्छी प्रॉफिट (Profit) कमा सकते है।

rubber stamp

जानें बिजनेस (Business) के बारें में

दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है। वो एक रबर स्टैंप (Rubber Stamp) का बिजनेस है. सरकारी या नीजी कार्य में रबर स्टैंप का इस्तेमाल जरुरी होता है। आपको बता दें कि किसी भी सरकारी काम में मुहार लगाना जरुरी होता है। तभी वह कार्य समपन्न माना जाता है। ऐसे में रबर स्टैंप की मार्केट में डिमांड काफी बढ़ गई है। दरअसल आपको इस बिजनेस के लिए सरकार द्वारा लाइसेंस लेना होता है. तभी आप इस बिजनेस को चला सकते है। आपको बता दें की लाइसेंस के लिए आपको अपने नजदिकी उधोग विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर आपको निर्देशा अनुसार सभी प्रकार के कागज को जमा करना होगा। जिसके बाद एलएलपी के माध्यम से आपको रबर स्टैंप बनाने की अनुमती मिल जाएगी। उसके आप इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते है।

बिजनेस के लिए क्या-क्य होगा जरुरी

दरअसल आपको इस बिजनेस के लिए कच्चे माल की अवश्यता पड़ेगी। दरअसल आपको रबर स्टैंप बनाने के लिए कच्चा माल की बहुत जरुरी है। आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करते ही आपको कंपोजिंग स्टिक, स्याही, कैंची छोटी, आरी, गैस चूल्हा, प्लास्टिक तथा लकड़ी की मोर के हैंडल और सॉल्यूशन ड्रिल मशीन, हैंड मशीन की अवश्यता पड़गी जिसके बाद से ही आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।