वंदे भारत भूल जाइए, बिहार में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानिए कहां-कहां बन रहे स्टेशन

Follow Us

Bullet Train Route: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में बिहार (Bihar) में वंदे भारत (Vande Bharat) को पेश किया है जिससे बिहार के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन अब आपको वंदे भारत और एक्सप्रेस ट्रेन के उलझन में पढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बुलेट ट्रेन की सवारी करने की तैयारी कीजिए आपको बता दें कि भारतीय रेलवे विभाग ने बिहार के चार स्टेशनों (Stations) की पहचान की है जहां से बुलेट ट्रेन गुजरेगी वहां सर्वे का काम शुरू कर दिया गया हालांकि इन जगहों पर एरियल सर्वे का काम पूरा हो चुका है अब जमीन पर सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है आपको बता दे कि ट्रेन हावड़ा से निकल कर बिहार से होते हुए दिल्ली (Delhi) तक जाएगी

NHSRCL यानी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट को निर्धारित कर लिया है और इस रूट की जानकारी भी साझा कर दी है आपको बता दे कि बिहार में बक्सर आरा पटना और गया के स्टेशनों को बुलेट ट्रेन के स्टॉपेज के लिए चुना गया है आपको बता दे कि यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक के लिए दौड़ेगी जिसमें यह बक्सर आरा गया और पटना को कवर करेगी अब बुलेट ट्रेन को लेकर कोई भ्रम नहीं है क्योंकि इन चार स्टेशनों का बुलेट ट्रेन के रूट के लिए एरियल सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। आपको बता दे की एरियल सर्वे करने वाली कंपनी पिछले तीन दिनों से आरा के ढांचे का सर्वे कर रही है, और ग्रामिणों से मुलाकात कर उनसे बात भी कर रही है.

bulllet train

जानिए बिहार वासियों को कैसे होगा फायदा

दरअसल एरियल कंपनी के लोग ग्रामीणों से मुलाकात कर या सुनिश्चित कर रहे हैं कि अपने रैयतों जमीन के कागज़ात को पूर्ण रूप से सही कर ले इससे मुआवज़ा देने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और बुलेट ट्रेन के काम में भी देरी से बचा जा सकेगा. अगर आपके घर में बोरिंग या किसी तरह का संरक्षण पेड़ तक है उसका भी आपको मुआवज़ा देने का प्रावधान दिया गया है.

जानें कितनी होगी (Bullet Train) की रफ्तार

बुलेट ट्रेन के इस रूट की बात करें तो या लगभग 760 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें एलिवेटेड और अंडरग्राउंड के साथ जमीन पर भी ट्रैक बिछाए जाएंगे. लेकिन आरा और बक्सर के बीच या ट्रैक एलिवेटेड होंगे यानी ये ट्रैक जमीन से लगभग 20 फीट ऊपर बनेंगे. बुलेट ट्रेन की स्पीड की बात करें तो ये बिहार में लगभग 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी