Bullet Train: इन 8 नदियों के ऊपर से गुजरी बुलेट ट्रेन, रेलमंत्री ने शेयर किया फोटो!

Follow Us

Bullet Train: मुंबई (Mumbai) से लेकर अहमदाबाद (Ahmadabad) के लिए बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का काम जोरो-शोरो से चल रहा है. आपको बता दें की समय-समय पर बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के बारे में सरकार (Goverment) जानकारी बताती रहती है, जिससे यह अंदाजा लगाया जाता है की लोगों का इंतेजार कब खत्म होगा.

हालही में रेल मंत्री (Rail Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)  ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के काम को लेकर अपेडट दी है, जिसमें उनहोंने बताया हैं, की ट्रेन कुल कितनी नदीयों (River) को पार करेगी, भारतीय रेल मंत्री ने बताया की अभी तक 251.40 किलोमीटर में पिलर्स बन चुके हैं. और एलिवेटेड सुपर स्ट्रक्चर 103.24 किलोमीटर में बनकर तैयार है.

इन नदीयों के उपर से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट का पहला 100 किलोमीटर लम्बा पुल औरंगा नदी पर बनकर तैयार है, वही 230 किलोमीटर के रास्ते में पिलर भी तैयार कर लिया गया है.

auranga

वही एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) ने बताया की अंबिका नदी पर 40 किलोमीटर लम्बा पुल ‘फुल स्पैन बॉक्स गार्ड’ और ‘सेंगमेंटल गार्ड’ ने मिलकर तैयार किया है.

ambika

Bullet Train के इस प्रोजेक्ट में लगभग 8 नदीयों पर पुल बन कर तैयार हो चुका है, जिसमें औरंगा, पूर्णा, अंबिका व माही नर्मदा और ताप्ती नदी शामिल है.

Progress of Bullet Train project:

Till date: 21.11.2023
Pillars: 251.40 Km
Elevated super-structure: 103.24 Km pic.twitter.com/SKc8xmGnq2

— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 23, 2023

पुर्णा नदी में पुल बनाने का काम जोरो-शोरो से चल रहा है, इस नदी में अभी तक 40 कि.म. लम्बा पुल बन चुका है.

purna (1)

मिनडोला नदी मे वायक्ड के जरीए पुल का निर्माण किया जा रहा है, इस परियोजना के तहत 250 कि.मी. लम्बें पुल का निर्माण किया जाएगा.

mindhola

तापी नदी का पुल बनाने के लिए जापानी शिंकानसेन के कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है.

tapi

नर्मादा नदी में पुल बनाने का काम जोरो पर है, इस नदी में लगभग पिलर बनकर तैयार है.

narmada (1)

माही नदी में बुलेट ट्रेन के लिए पुल का काम जारी है, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट में 1.08 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.

mahi (1)