Bonus Share: शेयर मार्केट का बड़ा एलान, अब 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी.

Follow Us

Bonus Share: शेयर मार्केट ने किया बड़ा एलान अब ये कंपनीयां (Company) दे रही एक पर एक बोनस (Bonus) शेयर (Share), अब इन कंपनीयां को एक्सचेंज (Exchange) ने मंजुरी दे दी गई हैं, इस खबर के बाद शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार तेजी फैल गई, गुरुवार का शेयर करिब 4 फीसदी तक बढा, यही नही 3 महीने बाद यह शेयर 80 फीसदी तक बढा.

Alphalogic Industries Limited: (अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड) इस कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी यह कंपनी स्टोरेज सिस्टम इंडस्ट्री के लिए काम करती है. अगर हम आपको आसान शब्दों में  कहें तो घर और ऑफिस के स्टोरेज की समस्या का समाधान निकालती हैं. कंपनी की जून 2023 में लिस्टिंग हुई थी इस कंपनी ने बोनस शेयर का रिकॉर्ड तारीख 1 दिसंबर तय की हैं. यानी अब आपको अपने खाते में इस तारीख तक शेयर रखना होगा तभी आपको शेयर का  बोनस मिलेगा.

share (1)

Shreeji Translogistics Ltd: (श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड)  की ये कंपनी ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार से जुड़ी हुई है. इस कंपनी की बोर्ड की बैठक 21 दिसंबर 2023 तक होनी है. बैठक में बोनस शेयर के उपर फैसला लिया जा सकता है.

share (2)

SBC Exports Ltd. (एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड) इस कंपनी की स्थापना साल 1991 में की गई थी. ये कंपनी की शुरुआत  गणेश प्रसाद गुप्ता के दोवारा किया गया था. ये कंपनी टेक्सटाइल्स के कारोबार से जुड़ी हुई  है. यह कंपनी कई सारे कपड़े का निर्माण करती जैसे- टी-शर्ट्स, डेनिम स्वेट शर्ट्स बनाती है.  इस कंपनी ने भी एक्सचेंज को दीए गए जानकारी में बताया है, यह कंपनी 5 दिसंबर 2023 तक बोर्ड बैठक कराने वाली है. इस बैठक में बोनस शेयर के उपर फैसला लिया जा सकता है.

share (4)

बोनस शेयर किसे कहते है.

जब कोई भी कंपनी अपने निवेशकों को फ्रि में शेयर देती है उसे बोनस शेयर कहा जाता है. निवेशकों को यह शेयर एक ख़ास अनुपात के आधार पर दिया जाता है, आसान भाषा में समझे तो शेयर कंपनी 1:1 का बोनस देती है. इसका मतलब यह है कि 1 शेयर पर आपको 1 बोनस शेयर मिलता है.

share (5)

डिस्क्लेमर: BharatFast.com  हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने एक निजी विचार हैं. BharatFast वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप सारे दस्तावेज अच्छे से पढ़े या अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.