Anant Ambani Health issue: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे (Son) अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्दी शादी (Marriage) के बंधन में बनने वाले हैं दरअसल उन्होंने अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए एक प्री वेडिंग फंक्शन (pre wedding function) रखा इसके बाद से वह काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल उनके प्री वेडिंग में देश-विदेश का हॉलीवुड और बॉलीवुड से के बड़ी हस्थियों ने शिरकत की थी।
अगर आपने भी अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का वीडियो (Video) या फोटो (Photo) देखा होगा तो अपने देखा होगा। अनंत अंबानी काफी मोटे लग रहे और उनका वजन भी काफी ज्यादा है. लोग यह जानना चाह रहे हैं, कि आखिर अनंत अंबानी का वजन कैसे बढञा और अभी उनका वजन कितना हैं. और साथ ये भी लोग जानने के लिए काफी उत्सुक है. की अनंत अंबानी का वजन कम क्यों नहीं हो रहा है। आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से देंगे.
जानें किस बीमारी (illness) है शिकार
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बचपन से ही अस्थमा नमक की एक बीमारी से जूझ रहे हैं दरअसल अस्थमा के इलाज के लिए मरीज को स्टेरॉयड का एक हेवी डोज देना पड़ता है जिस कारण वजन बढ़ाना शुरू हो जाता है और वह लाख कोशिश कर ले उनका वजन काम नहीं हो पता है। यही कारण की अनंत अंबानी का वजन बढ़ रहा है और वह अस्थमा के एक गंभीर मरीज है। आपको बता दें कि साल 2016 में अनंत अंबानी का वजन लगभग 208 किलो था लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके 108 किलो वजन कम किया था लेकिन एक बार फिर से उनका वजन बढ़ना शुरु हो गया और वो फिर से मोटापे का शिकार हो गए।
यहां देखें इस बीमारी (illness) के लक्ष्ण (symptoms)
दरअसल इस बीमारी को पहचानना काफी आसान होता है। बता दें कि इस बीमारी में आपको कई प्रकार के लक्ष्ण देखने को मिलते है। आपको इस बीमारी में सांस लेने में कठिनाई होती है, साथ ही सांस छोड़ते वक्त व्हीज़िंग का सामना करना पड़ता है, और आपको सीने पर दबाव महसूस होता है।