Airport के नियम में बदलाव! प्लेन में यात्रा के दौरान बैग में नहीं रख सकते ये समान, वरना लगेगा जुर्माना

Follow Us

Airport Rules: देश में हवाई सफर (Air travel) को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. दरअसल लोग एक जगह से दूसरी जगह पर कम समय में पहुंचने के लिए फ्लाइट (Flight) को महत्व देते हैं. आपको बता दें कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  एयरपोर्ट (Airport) में अपने नियमों (Rule) में बदलाव किया है. दरअसल यें खास बदलाव दुबई (Dubai) जा रही फ्लाईटों के लिए किया गया है. बता दें कि पहले पैसेंजर फ्लाइट में केबिन बाग में मेडिटेशन (Medication) जैसी ज़रूरतें सामान ले जा सकते थे. इसमें खास तौर पर दवाइयां (Medicines) को महत्व दिया गया था. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। दरअसल एयरपोर्ट के नए नियम के अनुसार अब आप किसी भी प्रकार की दवाइयां नहीं ले जा सकते हैं. दरअसल अब आपको नियमों के अनुसार आलोट चीज ही ले जा पाएंगे।

दरअसल ऐसा कई बार हुआ है कि पैसेंजर जाने अनजाने में ऐसी चीज अपने साथ लेकर फ्लाइट में चले जाते थें, जिसे हवाई जहाज में ले जाना गैर कानूनी या अपराध मारा जाता है. इस नियम के बाद अब आप ऐसी कोई भी चीज फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं. अगर आप भी युएई जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, कि आपको दुबई यात्रा के दौरान किस तरह के नियमों का पालन करना पड़ेगा। आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपने अपने बैग में किस तरह का सामान पैक किया है.

airport

पेमेंट (Payment) के बाद ये समान ले जा सकते है.

दरअसल आप दुबई यात्रा के दौरान कई एसी चिजें है, जिसे आप फ्लाईट में ले जा सकते हैं. आपको इसके लिए पहले पेमेंट करना होग। जैसें- वायरलेस डिवाइस, अल्कोहोलिक ड्रिंक, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, ई सिगरेट, वायरलेस डिवाइस, अल्कोहोलिक ड्रिंक, पर्सनल केयर प्रोडक्ट, ई सिगरेट, और इलेक्ट्रॉनिक हुक्का को भी आप पेमेंट करने के बाद फ्लाईट में आसानी से ले जा सकते है.

यें दवाईयां (Medicines) फ्लाईट (Flight) में नही ले जा सकते है.

दरअसल अब आप दुबई जानें वाली फ्लाईट में इस प्रकार की दवाईयां नही ले जा सकते है, जैसे- अफीम, ऑक्सीकोडोन, ट्राइमेपरिडीन, फेनोपेरिडीन, अल्फ-मिथाइलिफेटनिल, कैनबिस, कैथिनोन, कौडीन, एम्फेटेमिन, बीटामेथोडोल, खसखस के भूसे की कॉन्सनट्रेंट, मेथाडोन, कोडोक्साइम और फेंटेनल शामिल है.