Most Expensive Things in World : देश तथा दुनिया में कई सारी ऐसी चिजे है. जिसकी किमत लगाना भी काफी मुश्किल होता है. आज हम आपको इस लेख के जरिए उन 5 चिजों के बारें में बताएंगे जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
दुनिया के अगर सबसे महंगी चिजों की बात करें तो सबसे पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) का नाम आता है। आपको बता दें कि इसे बनाने में करीब 12 साल से अधिक का समय लगा था और इसे दुनिया के सबसे बड़े एक्सपर्ट ने मिलकर बनाया था इसकी कीमत की बात की जाए तो लगभग ये 150 अरब डॉलर (यानी 12 लाख करोड़ रुपये) लगे थे। आपको बता दें की इसने पैसो में कई शहर को बसाया जा सकता है। बता दें की इस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अफ्रीकी देश नामीबिया के करीब 265 मील उपर रखा गया है।
दुनिया की दुसरी सबसे महंगी चिज की बात करें तो एक लग्जरी यॉट, आता है. इस यॉट का नाम हिस्ट्री सुप्रीम यॉट (History Supreme yacht) रखा गया है। आपको बता दें की इस यॉट को ब्रिटेन के लग्जरी डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूग्स ने तैयार किया है। दरअसल इस यॉर्ट के मालिक मलेशिया के बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक है। बता दें कि रॉबर्ट कुक, शांगरी-ला होटल एंड रिजॉर्ट के मालिक है। आपको बता दें कि इस यॉट को बनाने में 1 लाख किलोग्राम सोने और प्लेटिनम का इस्तेमाल किया गया है। इस यॉट की लम्बाई करीब 30 मीटर है. दरअसल इस यॉट में दिय जाने वाला वाईन ग्लास 18 कैरेट डायमंड से बना हुआ है. इस यॉट की कुल कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) आता है जो सिर्फ धरती का कोना ही नही बल्की अंतरिक्ष के तारे को भी देख सकती है. आपको बता दें कि इसे साल 1990 में पहली बार स्थापित किया गया था इस टेलीस्कोप की बात करें तो करिब ये 25 फीट लंबा है. तो वही इसके कीमत की बात करें तो आपको करीब ये 16.5 हजार करोड़ रुपये में देखने को मिल सकता है।
धरती की चौथी और सबसे महंगी चिज अमेरीकी राष्ट्रपति की सवारी को बताया गया है। दरअसल इसका नाम एयर फोर्स वन (Air Force One) रखा गया है। ये दुनिया का सबसे महंगा और बड़ा प्राइवेट जेट माना गया है। इस विमान की लम्बाई की बात करें तो ये करीब 4000 वर्गफीट है. इस विमान की रफ्तार बाकी के विमान से कही ज्यादा है. दरअसल ये विमान 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ाया जा सकता है। इसके कीमत की बात करें तो ये करीब 5 हजार 346 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस लिस्ट में आखरी और पाचंवे नंबर पर इग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट रखा गया है। आपको बता दें की इस शआही मुकुट में भारत से निकला कोहिनुर हिरा भी लगा हुआ है।जो दुनिया की 5वी सबसे महंगी वस्तु बताया गया है। इसके कीमत की बात करें तो ये करीब 4 हजार 787 करोड़ रुपये आंकी गई है।