स्टूडेंट्स को मिलेगा 25000, योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा! ऐसे उठाये लाभ

Follow Us

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के आने से पहले ही योगी जी (Yogi Adityanath) की सरकार (Government Of Uttar Pradesh) आम आदमी के लिए एक बड़ा तोहफा ले कर के आ गई है। और ये नया तोहफा खास कर के लिए महिलाओं के लिए और उनके फायदे के लिए लाया गया है। और इस नए तोहफे में योगी जी की सरकार ने कन्या सुमंगला योजना में दी जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ा कर के 25000 हजार कर दिया है। ये राशि पहले 15000 हुआ करती थी और अब इसे दस हजार से बढ़ा कर के 25000 किया गया है। इस योजना में लड़कियों को जन्म से उनके ग्रैजुएशन तक के समय में छह किश्तों में पैसे दिए जाते हैं।

योगी जी का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बीते बुधवार को वसंत पंचमी के मौके पर पर खाद कारखाना परिसर में मौजूद थे। वहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह चल रहा था और वे उसी का हिस्सा बने हुए थे। और इस मौके पर ही उन्होंने कुल 252 करोड़ रुपये की लागत की 91 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जानकारी दी जिसमें एक योजना ये भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि 20214 में बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए मोदी जी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना लाए थे और सी सोच के साथ हम ये योजना लाएं हैं।

महिलाओं के लिए खोला खजाना 

इस योजना का मुख्य लक्ष्य था कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह से खत्म करना। इसके साथ ही समान लैंगिक अनुपात को बढ़ावा देना और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को भी जल्द से जल्द बंद करना। और बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा प्रदान करना, बालिकाओं का आत्मनिर्भर करने में मदद देना और एक लड़की के जन्म को ले कर के समाज में एक अच्छी विचारधार को बढ़ावा देना। ये ही वो कुछ प्रमुख उद्देश्य थे जिनको ले कर के महिला कल्याण विभाग ने उत्तर प्रदेश में अप्रैल, 2019 से ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ शुरू की थी।