Uttar Pradesh Richest Person: देश तथा दुनिया के सबसे अमीर शख्स का नाम हर कोई जानता है, जैसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) है. तो वही देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) है। लेकिन अगर आपसे यह पूछ लिया जाए कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सबसे अमीर शख्स का नाम क्या है. तो शायद आप इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. दरअसल हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं. उस आदमी का बनाया हुआ प्रोडक्ट (Product) आज देश के हर किसी के घर में उपयोग किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये प्रोडक्ट देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड (Brand) बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के जिस आदमी की बात कर रहे हैं वह और को नहीं बल्कि मुरलीधर ज्ञानचदनी (Murlidhar Gyanchandani) है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर में रहते हैं। दरअसल साल 2022 में हुरून रिच लिस्ट (Hurun rich list) जारी की गई जिसके अनुसार मुरलीधर ज्ञानचंदानी को यूपी का सबसे अमीर शख्स बताया गया। मुरलीधर रोहित सरफैक्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) के मालिक हैं उनकी कंपनी की स्थापना 22 जून 1998 को हुई थी मुरलीधर की यह कंपनी कपड़े धोने का साबुन हुआ डिटर्जेंट पाउडर बनती है जो कि देश के हर घर में यूज किया जाता है।
जानें कितने संपत्ती के मालीक है मुरलीधर
आपको बता दें कि मुरलीधर के पिता का नाम दयाल दास ज्ञानचंदानी था. और उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की थी दरअसल वह ग्लिसरीन का उपयोग करके साबुन बनाने का बिजनेस शुरू किया जिससे मुरलीधर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं बता दें कि हुरुन की ओर से रिलीज हुई 2022 में सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में मुरलीधर के पास करीब 12000 करोड रुपए की संपत्ति बताई गई है। और वो देश के 149 में सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
यहां देखें देश का दुसरा सबसे बड़ा ब्रांड
मुरलीधर की कंपनी ने कई सारे प्रोडक्ट बनाएं लेकिन उनका एक प्रोडक्ट ऐसा रहा जो देश के हर घर और हर कोने में पहुंचा यह प्रोडक्ट और कोई नहीं बल्कि घड़ी डिटर्जेंट पाउडर है. जिसका इस्तेमाल देश के हर घर में किया जाता है। आपको बता दे की मुरलीधर के भाई यूपी के तीसरे सबसे अमीर शख्स है इनके पास कुल 8000 करोड रुपए की संपत्ति है। घड़ी डिटर्जेंट पाउडर देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना हुआ है।