Business Ideas: फ्रि में पानी बेचकर कमाए लाखों, जानिए इस यूनीक बिजनेस मॉडल को

Follow Us

Business Model: ऑस्टिन का एक नया स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) अपने यूनिक मॉडल के जरिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यें स्टार्टअप (Startup ) मुफ्त (Free) में लोगों को पानी (Water) मुहैया करा रहा है. इसके साथ या तगड़ी कमाई भी करता है इसी बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है, कि आखिर यह कैसा बिजनेस मॉडल (Business Model) है. जिसमें मुफ्त में समान बाटकर कंपनी (Company)पैसे कमा रही है. सवाल यह भी हो रहा है कि जब कंपनी मुफ्त में पानी बांट रही है तो फिर उससे कमाई कैसे कर रही है, ऐसा कौन है. जो इस कंपनी को पैसे दे रहा है, चलिए जानते हैं इस कंपनी के बिजनेस मॉडल (Business Model) के बारे में.

कंपनी का या बिजनेस मॉडल बहुत ही ज्यादा यूनिक है. आपको बता दे कंपनी भले ही फ्री (Free) में पानी बांट रही है लेकिन पानी की बोतल पर एडवर्टाइजमेंट (Advertisement) कर रही है. बोतल पर जो भी कंपनी का यह कंपनी विज्ञापन कर रही है या पैसा उसी से कम रही है, और लोगों को पानी फ्री में मुहैया करा रही है इसके हर बोतल पर एक कर कोड भी होता है. जिसको लोग स्कैन करके कई तरह के लाभ उठा रहे हैं. जैसे कूपन कोड या वीडियो और अन्य तरह के डिजिटल कंटेंट देख रहे हैं.

botal

इस बोतल से नहीं होता है, प्रदूषण

इस कंपनी ने प्रदूषण को देखते हुए, कंपनी प्लास्टिक के बोतल का इस्तेमाल नहीं कर रही है. वह जिस बोतल में पानी में मुहैया करा रही है. वह कागज के लिक प्रूफ पैकिंग वाले बॉक्स में दिया जा रहा है जिससे प्रदूषण न फैल सके.

botal (1)

सोशल मीडिया पर देखें वायरल वीडियो(Viral Video)

आपको बता दें कि या कंपनी सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रही है. यह से भी यें कंपनी अच्छी खासी कमाई भी कर रही है, वहीं कई ऐसे लोग हैं. जो इस कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए अपनी खुशी जाता रहे हैं.