UPI Cashback Offer: हाल ही में निजी क्षेत्र (Private Sector) के डीसीबी बैंक (DCB Bank) की तरफ से एक हैप्पी सेविंग अकाउंट (Happy Severing Account) का लॉन्च (Launch) किया गया है. इस अकाउंट के जरिए अगर आप यूपीआई (Unified Payments Interface) से लेनदेन करते हैं तो आपको 7500 रुपए तक का कैशबैक (Cashback) मिलेगा। ये कैशबैक आपको केवल डेबिट (Debit) लेनदेन पर ही बैंक (Bank) द्वारा दिया जाएगा
डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने जारी बयान में कहा है कि हैप्पी सेविंग अकाउंट (Happy Severing Account) एक ऐसा अकाउंट है जिसमें यूपीआई (UPI) के जरिए डेबिट (Debit) लेनदेन करने पर 1 साल में 7500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। जिसके लिए हर किसी को 500 रुपए का न्यूनतम यूपीआई लेनदेन करना होगा।
खाते में रखने होंगे 25000 रुपए
आपको बता दें डीसीबी बैंक ने अपनी जानकारी में कहां है कि यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक पाने के लिए कम से कम 25000 रुपए अपने खाते में मेंटेन करना होगा हॉटस्टार टीवी कैशबैक आपको 3 महीने के जन्मदिन के आधार पर दिया जाए बता दे की जैसे ही 3 महीने खत्म होंगे कैशबैक आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा ।
डीसीबी बैंक (DCB Bank) द्वारा दी गई सुविधा
तो वही डीसीबी के हैप्पी सेविंग अकाउंट में कैशबैक के साथ-साथ और भी कई फायदे बैंक की तरफ से ग्राहकों को दिए जाएंगे इस अकाउंट के साथ-साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस एनईएफटी आईएमपीएस की भी सुविधा दी जाएगी इसी के साथ पर्सनल बैंकिंग और डीसीबी मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा भी मिलेगी इसके अलावा आप डेबिट कार्ड से किसी भी बैंक से किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड लेन देन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. आपको बताते चले कि डीसीबी बैंक की इस सुविधा का लाभ हर कोई उठा सकता है चाहे वो पुराने ग्राहक हो या नए ग्राहक हर व्यक्ति इसका फायदा ले सकता है लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट को हैप्पी सेविंग अकाउंट ने ट्रांसफर करना होगा जिससे आप बड़े ही आसानी से लेनदेन के जरिए 7500 तक के कैशबैक का लाभ उठा सके ।