इस योजना से महिलाओं की मौज ही मौज! मात्र 500 रुपये इन्वेस्ट कर कमा सकती है लाखों, जाने कैसें

Follow Us

Best Investment Scheme for Women: दरअसल आज की महिलाएं घर संभालने के साथ साथ अपनी सेविंग (Savings) का भी ख्याल रखती है, जिसे वो अपनी फैमली (Family) की फाइनेंशियल इमंरजेंसी (financial emergency) में सहायता करती हैं. आपको बता दे की ज्यादातर औरतें अपनी सेविंग अपने घर पर ही रखती है. जिससे उनको को फायदा नहीं मिलता हैं. अगर वो इस पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट (Invest) करे तो उन्हें डबल फायदा मिलेगा. उनका पैसा भी सुराक्षित रहेगा और तगड़ा ब्याज भी मिलेगा.

आज हम आपको सरकार द्वारा चलाए जा रहे कुछ योजनाओ के बारे में बताएंगे जिसमें आप निवेश कर के तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आप इस योजना में काफी छोटी रकम से निवेश कर सकते है. इसमें आपकी एक तय अवधी के साथ आपका पैसा बढेगा.

scheme (2)

जाने डेट फंड (Debt Fund) के बारे में

दरअसल डेट फंड एक म्यूचअल फंड की तरह काम करता है, जिसमें आपको बिना जोखिम के एपडी से ज्यादा रिटर्न देता हैं. आपको बता दें की फिक्स्ड डिपॉजिट का वक्त पुरा होते ही डेट फंड आपके एक अच्छा खासा फिक्स रेट का रिटर्न देता हैं. हालांकी मौजुदा समय में डेट फंड आपको  6 परसेंट से लेकर 8 परसेंट तक का भारी बेयाज मिलता हैं. इस डेट फंड में महिलाएं 500 रुपये से SIP शुरु कर सकते हैं.

scheme (1)

जानें महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate)  के बारें में.

आपको बता दें की इस योजना के तहत महीलाए और बच्चीयां अपना अकाउंट खुलवा सकती है. इस अकाउंट में वो 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक रख सकती हैं. इसके साथ ही इसमें मल्टीपल एकाउंट खुलवाने की सुविधा मिलती हैं. हालांकी इस योजना में आपको 7.5 परसेंट की दर से सलाना ब्याज भी मिलता हैं. दरअसल पोस्ट ऑफिस की ये योजना दो साल के लिए वैध है.आप इस योजना में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश कर सकते है.

schemee

पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या होता हैं. (PPF)

दरअसल अगर आप पीपीएफ में निवेश करती है तो आपको सलाना एक अवधी के साथ ब्याज मिलता है इसके साथ ही आपको टैक्स में छुट भी दिया जाता है. आप इस स्किम के तहत 1.5 लाख रुय तक क3 निवेश कर सकते है. आपको इस निवेश में 7.1 फिसदी का ब्याज दर भी दिया जाता है. इस स्किम की मेच्‍योरिटी 15 साल तक की होती हैं.