RBI की बैन से चिंता नही, Paytm के करोड़ो ग्राहकों के लिए SBI ने की बड़ी घोषणा! जानिए प्लान

Follow Us

Paytm के ऊपर काफी मुश्किलो का पहाड़ टूटा था जहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरबीआई (Reserve Bank of India) के द्वारा Paytm के ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट एवं फ़ास्टटैग में 29 फरवरी के बाद जमा या टॉप स्वीकार न करने का आदेश दिया हैं।

इसी बीच भारत की जानी मानी बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने ये घोषणा करी है कि वो उन ग्राहकों की मदद करने के लिए तैयार है जिनके ऊपर RBI और पेटीएम के कारण असर पड़ने वाला है। इसी चीज को लेकर SBI के चेयरमैन ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी घोषणा करी है।

क्या बोला एसबीआई के चेयरमैन ने :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अगर आरबीआई इसे कैंसिल करता है तो उसे सीधे बचाने के किए उनके कोई भी प्लान नही है लेकिन वो आरबीआई के निर्देश का इंतज़ार कर रहे है और इस हिसाब से काम करेंगे।

वही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उन व्यापारियों की सहायता करने के लिए तैयार है तो उन्होने बताया कि वो बिल्कुल ही उनकी मदद करने के लिए तैयार है और एसबीआई पेमेंट्स के लोग उन व्यापारियों से बातचीत भी कर रहे है।

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए अपने बयान में कहा कि ”हम उन्हें अपनी पीओएस मशीनें देने और उनके सामने आने वाली अन्य सभी भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं। उनके इस बयान से व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली होगी।

आखिर क्यूं लिया गया एक्शन

आरबीआई ने पेटीएम के ऊपर ये एक काफी बड़ा कदम उठाया है जहां इसका कारण ये बताया जा रहा है कि इसके पीछे मनी लॉन्ड्रिंग और काफी पैसो के फालतू लेनदेन को छुपाया जा रहा है। इसी कारण आरबीआई को यर बड़ा कदम उठाना पड़ा है।