New Scheme of SBI Bank: भारत देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) हाल ही में अलग अलग समय अवधि जैसे कि 7 दिन से ले कर के दस साल तक के वक्त के लिए एफडी स्कीम लाया है। ये स्कीम आपको रातों रात मालामाल कर सकती है। ये स्कीम उनके रोज के ग्राहकों के लिए और वरिष्ठ लोगों के लिए खास तौर से है। और इसके बारे में विस्तार से हमने नीचे सारी जानकारी दे दी है।
क्या है ब्याज दरें
SBI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोज के ग्राहकों के दरें कुछ इस प्रकार हैं जहां विभिन्न परिपक्वताओं की सावधि जमा पर, SBI सभी रेगुलर कस्टमर को 3% से 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.5% तक की वार्षिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। और अगर एक रेगुलर कस्टमर SBI की 10 साल की परिपक्वता अवधि योजना में ₹5 लाख डाल देता है, तो उसे 6.5 प्रतिशत साल की ब्याज दर पर परिपक्वता पर कुल ₹9,52,779 प्राप्त होंगे।
इसमें ब्याज से ₹452779 की फिक्स इनकम होगी। और वहीं अगर एक वरिष्ठ नागरिक एसबीआई की 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि योजना में एक साथ ₹5 लाख रुपए डाल देता है, तो उसे 7.5 प्रतिशत साल के ब्याज दर पर परिपक्वता पर कुल मिला करके ₹10,51,174 पमिल जाएंगे। इसमें ब्याज से ₹551174 की फिक्स इनकम होगी।
जरुरी जानकारी
उन्होंने साथ ही में ये जरुरी जानकारी भी दी है कि रेगुलर कस्टमर को 10 वर्ष की एफडी पर 6.5% वार्षिक ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% ब्याज दिया जाता है। और ये सभी ब्याज की रेट ₹2 करोड़ से कम की जमा राशि पर लागू की जाती हैं। औरें बैंक ₹5 लाख तक की जमा राशि जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC) द्वारा बीमाकृत की गई है। इसका अर्थ ये है कि ₹5 लाख तक की जमा राशि 100% सेफ है।
अगर ये सब संक्षेप में बताया जाय तो सावधि जमा की अवधि आपकी सात से ले कर के दस साल तक की होगी। जहां रेगुलर कस्टमर के लिए ब्याज दर 3 से ले कर के 6.5% तक की होगी। और वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.5% से 7.5% तक होगी। वहीं अधिकतम जमा राशिक 2 करोड़ तक होगी और जमा बीमा पांच लाख रुपए तक का होगा।