भारत (India) की आर्थिक स्तिथि उनके बैंक और काफी ज्यादा निर्भर करती है और भारत में खास करके कैदी सारे बैंक हैं और इसी कारण भारत के रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) सभी बैंकों (Bank) के ऊपर ध्यान रखती है और उन्होंने काफी बड़े बड़े फैसले भी लिए है काफी बार।
अभी RBI के द्वारा कुछ बैंक में रेगुलेशन लगाया गया है जहां कुल 5 बैंक पर फाइन पर लगाया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए इन सभी को काफी ऊपर फाइन लगाया गया है। सबसे बड़ा फाइन डॉक्टर पंजबरो देशमुख बैंक पर लगाया गया हैं।
इसके अलावा बाकी बैंक के बारे में बात करि जाए तो।उसमें जिला सहकारी बैंक, भिलाई सहकारी नागरिक बैंक, कॄषिसेवा अर्बन बैंक और मुला सहकारी बैंक शामिल है। ये बैंक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के हैं।
डॉ. पंजाबराव देशमुख शहरी सहकारी बैंक को पर्यवेक्षी कार्रवाई ढांचे (एसएएफ) के तहत आरबीआई द्वारा जारी विशिष्ट निर्देशों के उल्लंघन और अग्रिमों के प्रबंधन- शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) और अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) पर निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए दंडित किया गया था।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम (बीआर अधिनियम) की धारा 26ए और धारा 56 और जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि (डीईएएफ) योजना के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने पात्र राशि को डीईए फंड में स्थानांतरित नहीं किया था।