Paytm के बाद RBI ने Visa-Mastercard पर किया बड़ा एक्शन! जानें आम लोगो पर क्या पड़ेगा असर

Follow Us

RBI Action Visa-Mastercard: पेटीएम (Paytm) के एक्शन के बाद अब आरबीआई (Reserve Bank of India) ने मास्टर कार्ड (Master card) और वीजा कार्ड (visa card) जैसे इंटरनेशनल पेमेंट मर्चेंट्स (International Payment Merchants) के उपर एक्शन लिया है। दरअसल वीजा कार्ड और मास्टर कार्ड को बिजनेस (Business) के भुगतान (Payment) पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि वीजा और मास्टर कार्ड पेमेंट के हिसाब से अपना दबदबा बना रखा है। हालांकी आरबीआई के इस एक्शन के बाद लोगो के मन में कई तरह के सवाल आ रहे है। दरअसल RBI के इस एक्शन के बाद ग्राहकों  पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

Bharat fast

रिजर्व बैंक ने सस्पेंड (Suspend) किया पेमेंट (Payment)

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने वीजा और मास्टर कार्ड के उपर 8 फरवरी को एक्शन लिया है। साथ आरबीआई ने वीजा कार्ड और मास्टर कार्ड कंपनी के द्वारा जारी किए गए कार्ड का बिजनेस पेमेंट को रोकने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल रिजर्व बैंक ने अगले नोटीस तक कार्ड के द्वारा सभी ट्रांजेक्शन को सस्पेंड का आदेश दिया है।

जानें ग्राहाकों (Customer) पर इसका क्या पडेगा असर

RBI- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सभी बड़ी कार्ड कंपनीया वीजा और मास्टर कार्ड पर थर्ड पार्टी ऐप के जरिए किए जाने वाले सभी पेमेंट पर तात्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिसका सिधा प्रभाव कमर्शियल लेनदेन पर पड़ेगा। हालांकी मींट के एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है की थर्ड पार्टी के जरिए एख सीमीत रुप से ही पेमेंट किया जा रहा है। आपको बता दें कि अन्य कॉरपोरेट कंपनियो पर नहीं पड़ेगा।

RBI को Money लॉन्ड्रिंग का शक

आपको बता दें कि इस तरह के पेमेंट को लेकर रिजर्व बैंक ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल कार्ड के जरिए ऐसे मर्चंट्स को पेमेंट किया जा रहा है। जिनकी केवाईसी पुर्ण रुप से केवाईसी नही की गई है. दरअसल आरबीआई को यही बात समझ नही आ रही है. साथ ही रिजर्व बैंक को कई ट्रांजेक्शंस में फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का भी शक भी हो रहा है।