RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, जानें ग्राहकों पर क्या होगा इसका असर

Follow Us

RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) समय-समय पर अपने ग्राहकों (Customer) के लिए एक से बढ़कर एक नए नियम (Rule) लागू करता रहता हैं बता दें कि आरबीआई ने कई सारे बैंकों के लाइसेंस (Bank License) को रद्द किया है, तो वहीं अब आरबीआई (RBI)ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। दरअसल इस बैंक में जिन भी लोगों का पैसा अकाउंट में जमा था। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने उन सभी ग्राहकों के पैसे को वापस करेगी, दरअसल जिस बैंक का लाइसेंस आरबीआई रद्द किया है। वह (The Kapol Co-operative Bank) है बता दें कि ये बैंक मुंबई में स्थित था।

RBI ने इस बैंक के लाइसेंस को रद्द करते हुए कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि इस बैंक की कमाई की कोई भी संभावना नहीं है। यही कारण कि आरबीआई को यें फैसला लेना पड़ा केंद्रीय बैंक के अनुसार इस बैंक का लाइसेंस रद्द करते ही बैंक के कारोबार को तत्काल रुप से प्रतिबंध कर दिया गया है जिसमें जमा राशि तथा निकासी राशि भी शामिल हैं।

the kapol

आरबीआई ने बैंक (RBI Bank) बंद करने का दिया आदेश (Order)

आपको बता दें कि आरबीआई ने (The Kapol Co-operative Bank) को बंद करने का आदेश दे दिया है दरअसल सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक से भी बैंक को बंद करने का और किसी भी प्रकार का इस बैंक को कार्य करने से रोक दिया गया है. तो वही वो लोगो घबरा रहें है की की उनका पैसा उन्हें कैसे वापस मिलेगा आपको बता दें प्रत्येक जमाकर्ता को ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से पांच लाख रुपये तक की पाने का हक है।

बैंक (Bank) में से कितने पैसे निकाल सकते हैं

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि इस बैंक में जमा में ग्राहकों को बैंक के भीतर से अपनी कुल जमा राशि में से सिर्फ ₹50,000 प्रतिदिन निकालने की अनुमति है। इसे अधिक राशि के निकासी की मंजूरी नहीं होगी