भारत (India) में सभी लोग निवेश (Investment) किया करते है और वो हर जगह अपना मुनाफा देखा करते है। हालाँकि किसी भी चीज में निवेश करने से पहले काफी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है और ये भी देखना पड़ता है कि वो इन्वेस्टमेंट का प्लान सुरक्षित भी है या नही। इसी बीच अभी पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) की एक एफडी (Fixed Deposit) स्कीम चलाई जा रही है और वो अभी चर्चा का पात्र बनी हुई जिसमे इन्वेस्ट करने के लिए काफी दिन का समय बच गया है। इस बैंक के द्वारा “धनलक्ष्मी 444 दिन” स्कीम लायी गई है वही इसमें इन्वेस्ट करने का अंतिम तारीख 31 जनवरी है।
इस स्कीम के बारे में बात करी जाए तो इस एफडी में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास काफी कम समय है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एफडी का टाइम पीरियड मात्र 444 दिन का है और ये अपने सभी इन्वेस्टर को काफी अच्छा ब्याज प्रदान कर रहे है।
कैसा है इस एफडी का ब्याज दर :
इस एफडी के ब्याज दर के बारे में बात करी जाए तो सामान्य लोगो के लिए एफडी 7.4% आयर सीनियर सिटीजन को 7.9% ब्याज दर मिलने वाला है। इस एफडी के बारे में थोड़े विस्तार में बात करी जाए तो अगर आप इस एफडी में 30 दिन से कम के पीरियड के लिए 2 करोड़ से कम रूपए इन्वेस्ट करते है तो आपको 2.8% ब्याज दर मिलेगा।
इसके अलावा बात करी जाए तो अगर आप 31 से 45 दिन के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको 3% ब्याज दर मिलता है वही 46-90 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट करते है तो आपको 4.25 ब्याज दर मिलता है। 91 से 179 दिनों के लिए इन्वेस्ट करने पर 4.5% और 180 दिनों से 269 दिनों तक इन्वेस्ट करने के लिए आपको 5.25% का ब्याज दर मिलेगा। इसके ब्याज दर को ही देख कर सभी ग्राहक इस एफडी के प्रति आकर्षित हो रहे है।