India Post Office FD Scheme: अगर आप भी पैसे को निवेश (Invest) करने का सोच रहे है और आपको समझ नहीं आ रहा है की कहा करे ताकी आपको पैसा (Money) सुरक्षित रहे और साथ एक अच्छा रिटर्न (Return) भी मिले तो आपको हम आज ऐसे ही एक निवेश के बाते में बताने जा रहे है। दरअसल भारत सराकर के द्वारा निवेश करने के लिए आपको एक सुनहरा मौका मिल रहा है।
दरअसल हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) के द्वारा निकाली गई नई स्किम के बारे में बताने जा रहे है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने नए साल में एक FD का स्किम (Scheme) निकाला है। आपको बता दें कि इस स्किम में आपको बिना रिक्स के इन्वेस्ट कर सकते है। और आपको इसमे काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। दरअसल Post Office के इस नए FD में कोई भी व्याक्ति इन्वेस्ट कर सकता है। इस स्किम की शुरुआत आप मात्र 1000 से शुरु कर सकते है। हांलाकी आप इसमें 5 लाख, 10 लाख या फिर 15 लाख या उससे अधिक जितना चाहे उतना का एफडी करा सकते है। आप पोस्ट ऑफिस के इस स्किम में 1 से लेकर 5 साल तक पैसा जमा कर सकते है। साथ ही आप चाहे तो इस पैसे को साल के बाद अकाउंट बन्द करा कर निकाल सकते हो।
यहां देखें पोस्ट ऑफिस (Post Office) FD स्कीम (Scheme) में कितना मिलेगा ब्याज (Interest)
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने एक जनवरी से अपने इस नए स्किम को लागु कर दिया है। बता दें कि इसके ब्याज दर में बदलाव किया गया है।
- 1 साल के FD करने पर 6.90% ब्याज दर मिलेगा।
- 2 साल के FD करने पर 7.0% ब्याज दर मिलेगा।
- 3 साल के FD करने पर 7.10% ब्याज दर मिलेगा।
- हांलाकी अगर आप 5 साल के लिए FD कराते है तो आपको 7.50% ब्याज दर मिलेगा।
जानें 1 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज (Interest)
अगर आप पोस्ट ऑफिस के इस नए स्किम में 1,00,000 रुपये का निवेश करते है तो आपको इसमें 6.90 प्रतिशत का ब्याज दर देखने को मिलता है। बता दें की 1 लाख रुपये पर आपको 1 साल के बाद 7,081 रुपये का ब्याज मिलेगा जो की टोटल मैच्योरिटी 1,07, 081 रुपये होगा
तो वही 2 साल पर आपको 1 लाख के उपर 14,888 रुपये मिलेगा, हांलाकी 5 साल के बाद आपको सबसे ज्यादा 44995 रुपये मिलेंगे अगर आपने 1 लाख का निवेश पांच सालो के लिया किया है।