लहसुन के बाद अब आम आदमी को रुला रही है प्याज की कीमत! जानें 1KG का दर

Follow Us

Onion Price Hike: देश में हाल ही में लहसुन (Garlic) की कीमतों में काफी उछाल दिखा है। जिसके कारण रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा चुका है, बता दें कि अब प्याज के कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। जो कि आम आदमी के जेब पर काफी भारी पड़ेगा। दरअसल प्याज (Onion) की कीमत (Price) बढ़ने से घर की रसोई और रेस्टोरेंट दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आपको बता दें कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने के बाद से ही प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

दरअसल देश के सबसे बड़े थोक बाजार लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति में प्याज की औसत थोक दर में लगभग 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है बता दे की 1 क्विंटल प्याज की कीमत 1280 रुपए से बढ़कर 1800 रुपए हो गई है। 1 क्विंटल प्याज में आपको लगभग 520 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है।

Onion

देखें प्याज (Onion) पर कब से कब तक रहा प्रतिबंध (Ban)

प्याज के प्रतिबंध की बात करें तो यह 11 दिसंबर 2023 को बंद कर दिया गया था इसके बाद से ही घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर प्याज दिलाने के लिए 8 दिसंबर 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने यह भी कहा था कि वह आम लोगों और किसानों के हित के लिए या आवश्यक कदम उठा रही है इसके बाद ही प्याज के थोक व खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को काफी सस्ती कीमतों पर प्याज उपलब्ध कराएंगे

प्याज (Onion) की सरकारी दरों (Rate) में भी इजाफा

प्याज की सरकारी दरों की बात करें तो या 18 फरवरी को डिपार्मेंट आफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट पर प्याज की औसत कीमत 29.83 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो कि 19 फरवरी को बढ़कर 32 रुपए 26 पैसे प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है मतलब सिर्फ 24 घंटे में देश में प्याज की कीमत लगभग 2.43 फ़ीसदी का इजाफा देखने को मिला है तो वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल सकती है