India’s Most Expensive Car: देश का सबसे अमीर शख्स Reliance Industry के मालिक Mukesh Ambani, है दरअसल अंबानी अपनी महंगी चीजों के लिए काफी जानें जाते हैं। लेकिन आज हम बताएंगे भारत के एक ऐसे अमीर शख्स के बारे में जो की अंबानी से भी महंगी कारें रखते हैं। दरअसल इनके पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. हम जिस अमीर शख्स के बारें में बात कर रहे हैं. उनका नाम वीएस रेड्डी (VS Reddy) है।
आपको बता दें की वीएस रेड्डी सबसे बड़ी मेडिकल न्यूट्रीशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के संस्थापक है, जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन (Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition) मौजूद है। इस कार की कीमत की बात करें तो लगभग किसी कीमत 14.5 करोड रुपए है. दरअसल पूरे दुनिया में इस कंपनी के सिर्फ 100 कार ही बनाई थी, जिसमें से एक कार भारत के अमीर शख्स वीएस रेड्डी के पास है।
जानें इस कार के इंजन के बारे में
दरअसल इस कार के इंजन की बात करें तो आपको इसमें 6.75 लीटर का इंजन देखने को मिलते हैं जो की 506 बीएचपी और 1020 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की स्पीड की बात करें तो यह कर सिर्फ 5.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. वही इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 296 किलोमीटर प्रति घंटे की दी गई है। इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो की टच स्क्रीन के साथ आता है वही इस कार में आपको पावर एडजेस्टेबल सीटे भी दी गई है
जानें कौन है वीएस रेड्डी (VS Reddy)
वीएस रेड्डी की बात करते उनके लिंकडइन प्रोफाइल के मुताबिक वे बेंगलुरु, कर्नाटक के रहने वाले हैं उन्होंने अभी तक 52 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं आपको पता है कि ब्रिटिश बायोलॉजिकल के एमडी होने के साथ-साथ संस्थापक भी हैं।